ChatGPT की नई इमेज जनरेशन कैपेसिटी ने इन धुंआ उठा रखा है. इसमें हर कोई यूजर अपनी नॉर्मल फोटोज को स्टूडियो घिबली स्टाइल में बदल सकता है. नया टूल पहले की तुलना में कई ज्यादा डिटेल्ड इमेज बना सकता है. जो इसे बाकी चैटबॉट्स से अलग बनाता है. लेकिन इस नए टूल ने OpenAI के सर्वर पर भारी दबाव डाला है. जिसकी वजह से अब इस पर लिमिट सेट हो गई है. ऐसे में अगर आप बिना किसी सब्सक्रिप्शन के फ्री में घिबली स्टाइल फोटो बनवाना चाहते हैं तो चैटजीपीटी के मदद से ग्रोक पर फोटो बना सकते हैं.
ChatGPT लिखवाएं प्रॉम्प्ट
ज्यादातर लोगों की ग्रोक पर फोटो अच्छी इसलिए नहीं बन पा रही है क्योंकि उनका प्रॉम्प्ट सही तरह से नहीं है. आप डिटेल्ट और कम शब्दों में प्रॉम्प्ट देंगे तो आपको बेहतरीन फोटो मिलती है. ऐसे में आप चाहे तो इसमें चैटजीपीटी से ग्रोक पर घिबली स्टाइल फोटो बनवाने के लिए प्रॉम्प्ट लिखवा सकते हैं. इससे आपको सही प्रॉम्प्ट मिलेंगे जिनके जरिए ग्रोक पर वही फोटो मिलेगी जो आप बनवाना चाहते हैं.
ChatGPT वेबसाइट या ऐप को दें कमांड
इसके लिए आपको सबसे पहले, ChatGPT की वेबसाइट या ऐप पर जाना होगा. जो इमेज बनवाना चाहते हैं, उसके बारे में जितना हो सके उतना डिटेल में लिखें. जैसे- अगर आप एक जंगल की Ghibli स्टाइल में इमेज चाहते हैं, तो आप ChatGPT से कह सकते हैं, एक घने और जादुई जंगल की Ghibli स्टाइल में बनाए, जिसमें सूरज की रोशनी हो, और पेड़ बहुत ऊंचे हों.
इस प्रोसेस को करें पूरा
- ChatGPT से कहें कि वो आपकी इमेज के लिए एक टेक्स्ट प्रॉम्प्ट दे, जो Grok ऐप में इस्तेमाल किया जा सके. उदाहरण के लिए, (Studio Ghibli style, magical forest with tall trees, soft sunlight filtering through leaves, vibrant and detailed, whimsical and dreamy atmosphere).
- Grok ऐप ओपन करें और ChatGPT ने जो प्रॉम्प्ट जनरेट किया वो कॉपी पेस्ट कर दें. Grok पर ये प्रॉम्प्ट डालते ही आपको Ghibli स्टाइल में एक इमेज मिल जाएगी. इमेज बनने में कुछ सेकंड्स लगते हैं.
- अगर आप कुछ एडिट करना चाहते हैं जो चैटजीपीटी को प्रॉम्प्ट में एडिट करने को कह सकते हैं. इसमें आपको जो ऐड करना है और हटाना वो लिख सकते हैं.