रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में नेशनल हाईवे 39 रीवा – सीधी रोड़ चौड़ियार मोड़ के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। यह घटना सोमवार दोपहर 3 बजे की बताई जा रही है। चार मोटरसाइकिल पर आठ युवक सवार होकर मोहनिया टनल घूमने गए हुए थे। जहां आमने-सामने ट्रक और मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई और घटना स्थल पर ही दो मोटरसाइकिल पर सवार चारों युवकों ने दम तोड़ दिया। वहीं इस घटना की जानकारी गुढ़ पुलिस को दी गई, जहां पर गुढ़ थाना प्रभारी शैल यादव के साथ ही टीम टीम तुरंत ही घटना स्थल पर पहुंच गई और चारों युवकों के शव को एंबुलेंस के माध्यम से संजय गांधी अस्पताल भिजवाया गया।
वहीं परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि चार लड़के नाश्ता करने के लिए होटल पर रुक गए थे और दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर चार युवक आगे निकल गए थे। जो चोड़ियार मोड़ के पास अनियंत्रित तेज रफ्तार में सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गए और घटनास्थल पर ही चारों की मौत हो गई।
वहीं संजय गांधी अस्पताल के सीएमओ रत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि चार युवकों के शवों को एक्सीडेंट होने के बाद संजय गांधी अस्पताल लाया गया था जिनकी पहले से ही मृत्यु हो चुकी थी, जिनके पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवा दिया गया है, पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया जाएगा