भरभरा कर गिरी आयुष विभाग की निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार एक बच्चे की मौत एक घायल
श्योपुर। जिला मुख्यालय से सटे कनापुर गांव में आयुष विभाग की निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार भरभरा कर गिर गई। इससे बारिश से बचने के लिए दीवार के पास खड़े 3 बच्चे बिल्डिंग के मलबे से दब गए। इनमें से एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिनमें से एक की हालत नाजुक है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर 3 बजे करीब की यह घटना बताई है, जिसमे 12 वर्षीय बलवान पुत्र मुकेश सुमन की मौत हो गई है और 10 वर्षीय धर्मवीर पुत्र रघुवीर सुमन और एक अन्य बालक घायल है जिसका इलाज किया जा रहा है।
भवन की सिर्फ दीवरों का हुआ निर्माण
कनापुर में आयुष विभाग का एक भवन निर्माणाधीन है जिसकी अभी दीवारें ही खड़ी हुई है। यही पर गांव के ही बालक खेल रहे थे। इसी दौरान दोपहर को बारिश शुरू हो गई जिससे बचने के लिए बलवान बौर धर्मवीर दीवार के सहारे खड़े हो गए, इसी दौरान भवन की एक दीवार गिर गई जिसमें दबने से बलवान सुमन की दर्दनाक मौत हो गई और धर्मवीर घायल हो गया। घायल का उपचार जिला अस्पतला में चल रहा है।
भवन का हो रहा घटिया निर्माण
बच्चों के स्वलनों का कहना है कि, ठेकेदार की लापरवाही की वजह से बच्चे की जान गई है सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस बारे में ग्रामीणों का कहना है कि, आयुष विभाग की निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार गिरने से बच्चे दब गए। बिल्डिंग करने की वजह घटिया निर्माण काम है इसकी जांच की कराई जाना है।
कनापुर में आयुष विभाग की एक बिल्डिंग बन रही है, जिसके पास तीन बालक खेल रहे थे। उन्होंने बताया कि 3 बजे करीब बारिश होने से भवन की दीवार गिर गई जिसकी चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गई है और एक घायल हुआ है, इलाज उपचार किया जा रहा है। इस मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। -राहुल रघुवंशी, देहात थाना प्रभारी`






