ब्रेकिंग
हेरिटेज स्ट्रीट इलाके में मची अफरा-तफरी, डरे लोग इस बार बिक्रम मजीठिया जेल में मनाएंगे दिवाली! Court ने सुनाया ये सख्त फैसला दिवाली से पहले Action में मान सरकार, अधिकारियों को जारी किए सख्त आदेश दिवाली पर रद्द हुई छुट्टियां! जारी हो गए नए आदेश, पढ़ें.. पटियाला के पूर्व मेयर संजीव शर्मा बिट्टू फिर कांग्रेस में शामिल पंजाब का ये जिला कर दिया सील! बढ़ाई सुरक्षा, हर तरफ पुलिस तैनात लुधियाना में कारोबारी के घर ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके से मिली पर्ची ने उड़ाए सबके होश BSF जवानों ने बरामद किया ड्रोन , अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज दिवाली से पहले पावरकॉम का बड़ा Action , पढ़ें पूरी खबर DIG भुल्लर की बढ़ी मुश्किलें! एक दर्जन बैंक खाते फ्रीज, पढ़ें अब तक का Update
मध्यप्रदेश

किसान की हत्या के आरोपित फरार पुलिस पीएम रिपोर्ट का करती रही इंतजार

उज्जैन। जमीन विवाद को लेकर ग्राम पिपलियाटाह में एक किसान की 14 अगस्त को कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। मृतक व आरोपितों के बीच पांच बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस शुरूआत में हार्ट अटैक से मौत होना बता रही थी।

फरार हो गए आरोपित

पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार करती रही और आरोपित फरार हो गए। जबकि पीएम रिपोर्ट में सिर में अंदरूनी चोट के कारण मौत होना पाया गया है। इसके बाद आधार पर भी अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

जमीन को लेकर विवाद था

बता दें कि शंकर पुत्र सिद्धू उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम पिपलियाटाह का गांव के ही बहादुरसिंह से पांच बीघा जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। कुछ दिन पूर्व कोर्ट ने शंकरसिंह के पक्ष में फैसला दिया था। 14 अगस्त को तहसीलदार व अन्य अधिकारी शंकरसिंह को जमीन पर कब्जा दिलवाने के लिए आए थे।

अध‍िकारियों के जाने के बाद हुआ हमला

जमीन की नपती करवाने के बाद कब्जा दिलाकर सभी अधिकारी चले गए थे। इसके बाद कुछ लोगों ने शंकरसिंह पर हमला कर दिया तथा उसके जमकर पीट दिया। घायल अवस्था में लेकर शंकर को उसके स्वजन जिला अस्पताल पहुंचे थे। यहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

पीएम रिपोर्ट का इंतजार करती रही पुलिस

शंकर की हत्या की सूचना के बाद भी पुलिस गंभीर नहीं हुई और पीएम रिपोर्ट का इंतजार करती रही। इस दौरान आरोपित अपने घरों पर ताले लगाकर भाग गए। मृतक की पीएम रिपोर्ट में सिर में चोट के कारण मौत होना सामने आया है। इसके बाद भी पुलिस ने केवल अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button