ब्रेकिंग
धार्मिक यात्रा का दुखद अंत: भोपाल के पास खूनी संघर्ष, ट्रैक्टर से टकराई पिकअप; 5 श्रद्धालुओं ने मौके... सड़क पर शव रख किन्नरों का बवाल: सागर में मर्डर या सुसाइड? जबरन गोमांस खिलाने के आरोपों ने बढ़ाई पुलि... केरल में खेल जगत को लगा सदमा: SAI हॉस्टल में मिली दो महिला खिलाड़ियों की लाश, सुसाइड या साजिश? जांच ... संवैधानिक संकट या सियासी साज़िश? रांची में ED बनाम पुलिस; बाबूलाल मरांडी बोले— 'नहीं सहेंगे बंगाल जै... नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 'लापता' वोटर्स पर एक्शन: 1.76 लाख लोगों को नोटिस भेजेगा प्रशासन, पेशी के बाद ह... BMC इलेक्शन 2026: मतदान केंद्र पर फिल्मी सितारों की कतार, सुनील शेट्टी के 'खास मैसेज' ने युवाओं में ... काव्या मारन का मास्टरस्ट्रोक: जिस खिलाड़ी पर लगाया दांव, उसने पहले ही मैच में टीम को बना दिया चैंपिय... ईरान का ट्रंप को खौफनाक अल्टीमेटम: सरकारी टीवी पर जारी किया 'डेथ वारंट', लिखा— इस बार गोली सीधे पार ... RBI का बड़ा मास्टरस्ट्रोक: भारतीय बैंकिंग को मिलेगी नई ऊर्जा, युवाओं के लिए खुलेंगे करियर के हजारों ... Google Gemini हुआ पहले से ज्यादा ‘स्मार्ट’, ऐप में जुड़ा Personal Intelligence फीचर
मनोरंजन

नेटफ्लिक्स पर एक महीने से टॉप पर बनी हुई हैं ये वेब सीरीज, देखिए लिस्ट

इस समय सिनेमाघरों में कई बड़ी फिल्में रिलीज हो रही है।। लंबे समय के बाद बाॅलीवुड फिल्मों को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। गदर 2 और ओएमजी 2 जैसी फिल्मों ने लोगों का अच्छा मनोरंजन किया है। वहीं, ओटीटी पर भी दिलचस्प कंटेंट मौजूद है। सिनेमाघरों में कितनी ही बड़ी फिल्में क्यों ना रिलीज हो जाए, ओटीटी को हमेशा दर्शकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। आज हम आपको नेटफ्लिक्स पर मौजूद टॉप वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं। इतना ही नहीं, काफी लंबे समय से कुछ वेब सीरीज टाॅप पर बनी हुई हैं। आइए, देखें उनकी लिस्ट। राज एंड डीके की सीरीज गन्स एंड गुलाब लोगों को काफी पसंद आ रही है। सीरीज में क्राइम थ्रिलर एक्शन के साथ कॉमेडी का तड़का भी है। सीरीज में राजकुमार राव, दुलकर सलमान, गुलशन देवैया और सतीश कौशिक जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। 18 अगस्त 2023 को ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई।

हू इस एरिन कार्टर

एरिन कार्टर की कहानी पर आधारित ये सीरीज क्राइम थ्रिलर, एक्शन से भरी है। इस सीरीज में कुल सात एपिसोड हैं। यह 24 अगस्त 2023 को हिंदी और इंग्लिश भाषा में रिलीज हुई थी। सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे एक ब्रिटिश टीचर शाॅपिंग माॅल में फंस जाती है।

रेग्नारोक

फैंटेसी ड्रामा यह सीरीज एक रग्नारोक मैग्ने नाम के सुपरहीरो पर आधारित है, जो नॉर्वेजियन टाउन में नॉर्स पौराणिक कथाओं के अनुसार, थंडर देवता थाॅर का पुनर्जन्म है। इस सीरीज का यह तीसरा सीजन है, जो हाल ही में 24 अगस्त 2023 को रिलीज हुआ है। इसे आप हिंदी और अंग्रेजी भाषा में देख सकते हैं।

द हंट फॉर वीरप्पन

यह सीरीज खूंखार तस्कर वीरप्पन पर बनी है, जिसे सेल्वामणि सेल्वराज ने डायरेक्ट किया है। इस सीरीज में वीरप्पन के अतीत और पुलिस द्वारा उसे पकड़ने की कोशिशों के बारे में बताया गया है। इस सीरीज को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह एक महीने से टॉप 10 सीरीज में ट्रेंड कर रही है। यह सीरीज हिंदी, इंग्लिश, तेलुगु और तमिल भाषा में देख सकते हैं।

कोहरा

कोहरा एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जो 15 जुलाई को रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद से ही यह टाॅप 10 में ट्रेंड कर रही है। इस सीरीज में बरुण सोबती और सुविंदर विक्की लीड रोल में हैं। एनआरआई मर्डर के इर्द गिर्द घूमती इस सीरीज के कहानी पंजाब के बैकग्राउंड पर फिल्माई गई है।

डेप वर्सेस हर्ड

यह सीरीज वर्जीनिया फेयरफैक्स कोर्टहाउस में चल रहे हाॅलीवुड सुपरस्टार जाॅनी डेप और एंबर हर्ड के केस पर आधारित है। जॉनी ने पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। यह सीरीज 16 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। तीन एपिसोड में बनी इस सीरीज को आप अंग्रेजी भाषा में देख सकते हैं।

Related Articles

Back to top button