ब्रेकिंग
ईरान संकट: युद्ध की आशंका के बीच भारतीयों की निकासी की तैयारी, जानें क्या है सरकार का मास्टर प्लान जयपुर में गूंजी भारतीय सेना की हुंकार: आर्मी डे परेड में 'ऑपरेशन सिंदूर' के पराक्रम से थर्राया दुश्म... वोटर लिस्ट से नाम हटाने पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: कहा- 'हटाए गए नाम सार्वजनिक करें और आपत्ति दर्ज करने ... दिल्ली vs गुरुग्राम vs नोएडा: किसके बैंक खाते हैं ज्यादा भारी? RBI की रिपोर्ट ने साफ की तस्वीर खगड़िया में खूनी इश्क: साढू के साथ मिलकर पत्नी ने रची साजिश, ससुराल आए पति की गोली मारकर हत्या दिल्ली ऑटो फेस्टिवल को राहत: हाईकोर्ट ने प्रदूषण की दलील नकारी, सुनवाई से इनकार की जानें बड़ी वजह वीजा स्कैम केस: दिल्ली HC में आज क्यों नहीं हो सकी सुनवाई? कार्ति चिदंबरम की याचिका पर अब सबकी नजर सावधान! गुजरात में मौत का जाल बुन रहा मांझा: 48 घंटे में 6 ने गंवाई जान, 800 से ज्यादा पहुंचे इमरजें... "महाराष्ट्र का 'महाराज' कौन? एग्जिट पोल के नतीजों ने चौंकाया, बहुमत के करीब पहुंची BJP श्री अकाल तख्त साहिब में पेशी के बाद सामने आई CM भगवंत मान की पहली तस्वीर
देश

नशे के खिलाफ अभियान, सात महीनों में गिरा अपराध का ग्राफ

नशे के कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान और नशेड़ियों के बीच जागरूकता कार्यक्रम के बाद से अपराध के ग्राफ में लगातार गिरावट हो रही है। सात महीनों के दौरान बीते साल की तुलना में अपराधिक घटनाओं में 11 प्रतिशत की कमी आई है। इस दौरान नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट और कोटपा एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई।

एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि नशे के कारोबारियों के खिलाफ शुरू किए गए निजात अभियान को आगे बढ़ाते हुए जागरूकता कार्यक्रमों से जोड़ा गया। साथ ही नशे की गिरफ्त में आए लोगों की काउंसिलिंग कराई जा रही है। साथ ही कुछ लोगों का उपचार कराया जा रहा है। अभियान के दौरान नशे के कारोबार से जुड़े लोगों पर कार्रवाई की गई। लगातार कार्रवाई के कारण अपराध के ग्राफ में उल्लेखनीय गिरावट देखी जा रही है।

बिलासपुर पुलिस के नशे के विरुद्ध निजात अभियान से अपराधों में हो रही लगातार कमी। मारपीट और चाकूबाजी की घटनाएं कम हुई है। साथ ही चोरी और नकबजनी की घटनाएं कम हुई। जिले में मारपीट की घटनाओं में 11 प्रतिशत कमी आई है। वहीं, चाकूबाजी की घटनाएं 75 प्रतिशत कम हुए हैं। हत्या के प्रयास मामले 70 प्रतिशत और हत्या के मामले में 33 प्रतिशत कमी आई। अभियान के दौरान नशे में वाहन चलाने वालों पर लगातार कार्रवाई की गई। इसके कारण सड़क हादसों में भी कमी आई है। चोरी और नकबजनी के मामले 18 प्रतिशत कम हुए।

दो हजार से ज्यादा जागरूकता कार्यक्रम

नशे के कारोबारियों के खिलाफ फरवरी माह में निजात अभियान शुरू किया गया। इसके साथ ही जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। फरवरी महीने में 290, मार्च में 218, अप्रैल में 505, मई में 438, जून में 455, जुलाई में 316, अगस्त में 311 जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें अलग-अलग स्वयं सेवी संगठनों व शैक्षणिक संस्थाओं का भी सहयोग रहा।

नशे के कारोबारियों के खिलाफ तीन हजार से ज्यादा केस, एक करोड़ के नशीले पदार्थ जब्त

निजात अभियान के दौरान नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। इस दौरान सात महीनों में आबकारी और एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन हजार 114 मामले दर्ज किए गए। इन मामलाें में तीन हजार 257 लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहीं, 475 लोगों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया। आरोपित के कब्जे से पुलिस ने 12 हजार 625 लीटर शराब जब्त की। वहीं, सात क्विंटल गांजा, 15 ग्राम चरस समेत अन्य नशीले पदार्थ और दवाईयां जब्त की गई। जब्त नशीले पदार्थ की अनुमानित कीमत एक करोड़ 14 लाख से अधिक है।

Related Articles

Back to top button