ब्रेकिंग
धार्मिक यात्रा का दुखद अंत: भोपाल के पास खूनी संघर्ष, ट्रैक्टर से टकराई पिकअप; 5 श्रद्धालुओं ने मौके... सड़क पर शव रख किन्नरों का बवाल: सागर में मर्डर या सुसाइड? जबरन गोमांस खिलाने के आरोपों ने बढ़ाई पुलि... केरल में खेल जगत को लगा सदमा: SAI हॉस्टल में मिली दो महिला खिलाड़ियों की लाश, सुसाइड या साजिश? जांच ... संवैधानिक संकट या सियासी साज़िश? रांची में ED बनाम पुलिस; बाबूलाल मरांडी बोले— 'नहीं सहेंगे बंगाल जै... नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 'लापता' वोटर्स पर एक्शन: 1.76 लाख लोगों को नोटिस भेजेगा प्रशासन, पेशी के बाद ह... BMC इलेक्शन 2026: मतदान केंद्र पर फिल्मी सितारों की कतार, सुनील शेट्टी के 'खास मैसेज' ने युवाओं में ... काव्या मारन का मास्टरस्ट्रोक: जिस खिलाड़ी पर लगाया दांव, उसने पहले ही मैच में टीम को बना दिया चैंपिय... ईरान का ट्रंप को खौफनाक अल्टीमेटम: सरकारी टीवी पर जारी किया 'डेथ वारंट', लिखा— इस बार गोली सीधे पार ... RBI का बड़ा मास्टरस्ट्रोक: भारतीय बैंकिंग को मिलेगी नई ऊर्जा, युवाओं के लिए खुलेंगे करियर के हजारों ... Google Gemini हुआ पहले से ज्यादा ‘स्मार्ट’, ऐप में जुड़ा Personal Intelligence फीचर
मनोरंजन

बेहद खूबसूरत है हेमा मालिनी की छोटी बेटी अहाना, देखिए एक्ट्रेस का सादगी भरा अंदाज

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी फिलहाल फिल्मी दुनिया से काफी दूर रहती हैं। लेकिन वे किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोर ही लेती हैं। हाल ही में वे अपनी बेटियों एशा देओल और अहाना देओल के साथ नजर आईं। बता दें कि हेमा मालिनी भाजपा सांसद भी हैं। एक्ट्रेस अपनी बेटियों के साथ एक बुक लॉन्च इवेंट और वृंदावन फैशन शो में पहुंचीं। इस दौरान तीनों एक साथ काफी खूबसूरत दिखाई दे रही थीं। हेमा मालिनी ने इस इवेंट में ग्रीन कलर की सिल्क साड़ी पहनी हुई थी। जिसमें वे बेहद हसीन लग रही थीं।

बुक लॉन्च इवेंट में साथ नजर आईं मां-बेटियां

एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को नेकलेस, इयररिंग्स और बालों गजरा लगाकर पूरा किया। हेमा मालिनी का ये ट्रेडिशनल लुक काफी परफेक्ट लग रहा था। एशा और अहाना देओल भी मां हेमा की तरह ही ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखाई दीं। एशा ने येलो कलर का लहंगा पहना हुआ था। वहीं, अहाना व्हाइट सलवार-सूट में दिखाई दीं। उनका सादगी भरा लुक देख फैंस काफी इंप्रेस हुए। अहाना ने मिनिमल मेकअप के साथ पर्ल नेकलेस पहना हुआ था। बता दें कि हेमा मालिनी बॉलीवुड की एक बेहतरीन एक्ट्रेस रही हैं। उन्हें खूब फेम मिली। वहीं, एशा और अहाना इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने में असफल रहीं।

लाइमलाइट से दूर रहती हैं अहाना

अहाना की फेम एशा से कम है। लेकिन अहाना बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड हैं। वे एक ट्रेड डांसर हैं। वे फिल्म मेकिंग और एक्टिंग में हाथ आजमा चुकी हैं। बता दें कि अहाना ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गुजारिश’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया था। इसके बाद अहाना ने फिल्म ‘ना तुम जानो ना हम’ से डेब्यू किया था। फिल्म में वे मनोज बाजपेयी, ऋतिक रोशन और एशा देओल के साथ काम किया था। हेमा मालिनी और एशा की तरह ही अहाना भी एड शो में नजर आ चुकी हैं। साल 2014 में बिजनेसमैन वैभव वोहरा से शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं।

Related Articles

Back to top button