ब्रेकिंग
धार्मिक यात्रा का दुखद अंत: भोपाल के पास खूनी संघर्ष, ट्रैक्टर से टकराई पिकअप; 5 श्रद्धालुओं ने मौके... सड़क पर शव रख किन्नरों का बवाल: सागर में मर्डर या सुसाइड? जबरन गोमांस खिलाने के आरोपों ने बढ़ाई पुलि... केरल में खेल जगत को लगा सदमा: SAI हॉस्टल में मिली दो महिला खिलाड़ियों की लाश, सुसाइड या साजिश? जांच ... संवैधानिक संकट या सियासी साज़िश? रांची में ED बनाम पुलिस; बाबूलाल मरांडी बोले— 'नहीं सहेंगे बंगाल जै... नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 'लापता' वोटर्स पर एक्शन: 1.76 लाख लोगों को नोटिस भेजेगा प्रशासन, पेशी के बाद ह... BMC इलेक्शन 2026: मतदान केंद्र पर फिल्मी सितारों की कतार, सुनील शेट्टी के 'खास मैसेज' ने युवाओं में ... काव्या मारन का मास्टरस्ट्रोक: जिस खिलाड़ी पर लगाया दांव, उसने पहले ही मैच में टीम को बना दिया चैंपिय... ईरान का ट्रंप को खौफनाक अल्टीमेटम: सरकारी टीवी पर जारी किया 'डेथ वारंट', लिखा— इस बार गोली सीधे पार ... RBI का बड़ा मास्टरस्ट्रोक: भारतीय बैंकिंग को मिलेगी नई ऊर्जा, युवाओं के लिए खुलेंगे करियर के हजारों ... Google Gemini हुआ पहले से ज्यादा ‘स्मार्ट’, ऐप में जुड़ा Personal Intelligence फीचर
मध्यप्रदेश

नल जल योजना की पाइप लाइन जगह-जगह से लीक, सड़कों के भी बुरे हाल

बड़ागांव धसान। इन दिनों नल जल योजना की पाइप लाइन जगह जगह से लीकेज हो रही है। कई जगहों पर नालियों में से यह पाइप लाइन निकली है जिससे पाइप लाइनों में दूषित पानी जा रहा है। यही दूषित पानी सप्लाई किया जा रहा है जिससे बीमारियां बढ़ने की आशंका बनी हुई हैं।

सड़क भी हो रही बदहाल

बड़ागांव के मुख्य मार्ग की उखड़ी पड़ी सड़क यहां के विकास की गवाह है। बस स्टैंड से लेकर नगर की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग की सड़क पूरी तरह खस्ताहाल है केवल यही नहीं सड़क में हुए बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भरा हुआ है, जिससे लोग परेशान रहते हैं। मुशासकीय प्राथमिक स्कूल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ठीक सामने यह गड्ढे बने हुए हैं। बरसों से सड़क की हालत यही बनी हुई है इस खस्ता हाल सड़क से जहां आवागमन में बाधा आती है। वहीं निरंतर पानी भरे रहने से मच्छर पनपते हैं। यह पानी लीकेज पाइप लाइनों से गड्ढों में भरता है।

पाइप लाइन जगह-जगह से लीकेज

बस स्टैंड स्थित नल जल योजना की पानी की टंकी की पाइप लाइन जगह-जगह से लीकेज है जिससे पानी खस्ताहाल सड़क के गड्ढे में पहुंचता है। अस्पताल के पास कई गड्ढों में पानी भरा हुआ है और यह स्थिति काफी समय से बनी हुई है लेकिन इस दिशा में कोई गौर नहीं किया जा रहा है।

जब बड़ागांव के मुख्य मार्ग की हालत है तो दूसरी जगह विकास होने की कल्पना किए जाने का सहज ही अंदाज़ लगाया जा सकता है। इस पूरे मुख्य मार्ग में दोनों तरफ पटरी उखड़ी पड़ी है नालियां क्षतिग्रस्त है, अस्पताल के पास मुख्य मार्ग से जब वाहन निकलते हैं तो गड्ढों में भरा पानी लोगों के ऊपर उछलता है। वहां पर रहने वाले दुकानदार भी इससे परेशान है।

मुख्य बस स्टैंड के भी बुरे हाल

इसी तरह का हाल मुख्य बस स्टैंड का है यहां गड्ढे में पानी भरा हुआ है जो सड़क के किनारे से बहता रहता है यह पूरा मुख्य मार्ग खस्ताहाल है और कई जगह से पाइपलाइन लीकेज हैं। क्षतिग्रस्त पाइपलाइन से गंदा पानी भी टंकी में पहुंचता है। गौरतलब है कि इस मुख्य मार्ग से दिन और रात लोगों की आवाजाही बनी रहती है यहां से अधिकारी, कर्मचारी, राजनीतिक दलों से जुड़े लोग और जिम्मेदार लोग कई बार निकलते हैं इस समस्या से अपनी नज़रें चुरा लेते हैं।

Related Articles

Back to top button