ब्रेकिंग
दिव्यांग विवाह समारोह में व्हील चेयर पर दुल्हन, दूल्हे के साथ लिए फेरे…भावुक हुए लोग पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से बंद हुई सुरंग… अंदर फंस गए 19 मजदूर, अब तक 8 को बचाया केंद्र सरकार राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे : भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से की अपील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए
मध्यप्रदेश

वीडियो कोच बस में एक भी सवारी नहीं, भरी थी 25 लाख की अवैध शराब, ड्राइवर समेत चार गिरफ्तार

धार। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक धार द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत साइबर क्राइम ब्रांच एवं थाना नौगांव पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को वीडियो कोच बस से अवैध शराब परिवहन करते गिरफ्तार किया। पुलिस ने बस में से अंग्रेजी शराब की 340 पेटियां भी जब्त की हैं। इसका मूल्य 25 लाख 75 हजार रुपये है। पुलिस ने बस क्रमांक जीजे 01 सीयू 4444 को भी जब्त कर लिया है।

मंगलवार को साइबर सेल प्रभारी भेरूसिंह देवड़ा को मुखबिर से सूचना मिली कि इंदौर से अवैध शराब भरकर एक वीडियो कोच स्लीपर बस अवैध शराब लेकर आलीराजपुर तरफ जा रही है। इस पर थाना नौगांव व साइबर सेल धार की टीम ने कार्रवाई की। इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर पुलिस थाना नौगांव के सामने नाकाबंदी कर वीडियो कोच बस जीजे 01 सीयू 4444 को रोका। उसकी जांच की तो उसमें एक भी सवारी नहीं थी। बस में ड्राइवर के साथ तीन लोग मिले।

डिक्की में भरी थी अंग्रेजी शराब और बीयर

पुलिस ने बस की डिक्की खुलवाकर देखी तो उसमें अंग्रेजी शराब की 340 व बीयर की 6000 पेटियां रखी हुई थी। पुलिस ने ड्राइवर अश्विन चौहान तथा उसके साथी सुरेश डुडवे, संजय भिंडे व रवि कनेश से अंग्रेजी शराब परिवहन करने का परमिट या लाइसेंस मांगा तो वे नहीं दे पाए। पुलिस चारों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है कि वे शराब कहां से लाए और कहां ले जा रहे थे।

इन्हें किया गिरफ्तार

  • सुरेश पुत्र तकसिंह डुडवे निवासी ग्राम गिरधा थाना आजाद नगर, जिला आलीराजपुर
  • अश्विन पुत्र ओंकार सिंह चौहान निवासी ग्राम माथना आजाद नगर, जिला आलीराजपुर
  • संजय पुत्र ईडा भिंडे निवासी ग्राम बिलझर आजाद नगर, जिला आलीराजपुर
  • रवि पुत्र भेहरला कनेश निवासी ग्राम बडाभावटा आजाद नगर, जिला आलीराजपुर

इनकी सक्रिय भूमिका रही

आरोपितों को पकड़ने में थाना प्रभारी नौगांव निरीक्षक सविता चौधरी, उप निरीक्षक सुशील यदुवंशी, साइबर शाखा प्रभारी भेरूसिंह देवड़ा, सहायक उप निरीक्षक रामसिंह गौर, प्रधान आरक्षक प्रवीण ठाकुर, महेन्द्रसिंह, आरक्षक प्रशांत सिंह चौहान, भानु प्रताप सिंह, अंकित रघुवंशी, राहुल जायसवाल, शुभम शर्मा, तरुण सिंह बैस, रोहित नरगावे, धीरज तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह ने उक्त टीम को इनाम की घोषणा की है।

Related Articles

Back to top button