ब्रेकिंग
मध्य प्रदेश की ऋषिका को पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड, 65 किग्रा वजन उठा दिखाया दमखम साइक्लोन दितवाह पड़ा कमजोर, 3 दिनों बाद छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी सर्दी कांकेर जिले में स्वास्थ्य से जुड़े 179 पदों पर संविदा भर्ती, ANM, नर्सिंग ऑफिसर, फिजियोथैरेपिस्ट जैस... मिशन वात्सल्य योजना के तहत वैकेंसी, शासकीय बाल देखरेख संस्था के लिए मंगवाए गए आवेदन फीमेल टाइगर जया की भिलाई के मैत्री बाग में मौत शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन, कॉलेज स्टूडेंट्स ने जताया विरोध, एसडीएम ने दिया आश्वासन रायपुर में कांग्रेस ने फूंका ईडी का पुतला, केंद्र के खिलाफ हुई नारेबाजी, केंद्रीय एजेंसियों के दुरुप... स्कूल जहां मास्क पहनने को मजबूर छात्र, कभी असहनीय बदबू कभी आंखों में जा रहा राखड़ और धुआं, खुजली-उल्... थप्पड़बाज हेड मास्टर गया जेल, शिक्षा विभाग ने किया निलंबित, पिटाई के बाद छात्र को आई थी चोटें SIR की सीमा 3 महीने बढ़ाने की मांग, रायपुर में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिला कांग्रेस का प्रतिनिध...
मध्यप्रदेश

भाजपा नेता के क्लीनिक पर महिला से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

शिवपुरी। कोलारस थाना क्षेत्र के कस्बे में राई रोड पर स्थित एक भाजपा नेता की क्लीनिक पर स्टाफ के कर्मचारियों ने उपचार कराने के लिए आई एक महिला मरीज के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय पीड़ित ने थाने आकर शिकायत दर्ज कराई कि 11 सितम्बर को उसके पति काम से कहीं बाहर गए थे। वह घर पर अकेली थी, इसी दौरान रात करीब 10:30 बजे उसकी तबीयत खराब हुइ्र तो वह उसके घर के पास ही स्थित भाजपा नेता उमाचरण धाकड़ के क्लीनिक उपकार हास्पिटल पर दवाई लेने चली गई।

वहां उसे मेडिकल पर काम करने वाले रवि धाकड़ और दिलीप धाकड़ मिले, जो मेडिकल स्टोर पर ही बैठे हुए थे। पीड़िता के अनुसार उसने जब उक्त लोगों से दवाई मांगी तो वह बोले कि तुम्हारी जांच करने के बाद तुम्हें दवाई दे देंगे और मुझे जांच करने के बहाने अंदर वाले कमरे में ले गये उस समय अस्पताल में और कोई नहीं था।

  • क्‍लीनिक जहां वारदात हुई

आरोपितों ने दी धमकी

बकौल पीड़िता वहां उसे जमीन पर पटक कर उसकी मर्जी के बिना जबरन दुष्कर्म किया और इसके बाद उसके साथी दिलीप धाकड़ ने भी जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता का कहना है कि जब उसने आरोपितों से कहा कि वह इस घटना के बारे में अपने पति को बताएगी तो दोनों ने उसे धमकी दी कि अगर उसने घटना की जानकारी पति को दी या पुलिस को शिकायत दर्ज कराई तो वह उसे जान से मार देंगे।

पीड़िता के अनुसार वह डर के कारण इतने दिन तक शांत रही लेकिन किसी तरह पति को घटना की जानकारी दी और मामले की शिकायत दर्ज कराई।

आरोपित गिरफ्तार, जेल भेजा

पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button