ब्रेकिंग
ईरान संकट: युद्ध की आशंका के बीच भारतीयों की निकासी की तैयारी, जानें क्या है सरकार का मास्टर प्लान जयपुर में गूंजी भारतीय सेना की हुंकार: आर्मी डे परेड में 'ऑपरेशन सिंदूर' के पराक्रम से थर्राया दुश्म... वोटर लिस्ट से नाम हटाने पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: कहा- 'हटाए गए नाम सार्वजनिक करें और आपत्ति दर्ज करने ... दिल्ली vs गुरुग्राम vs नोएडा: किसके बैंक खाते हैं ज्यादा भारी? RBI की रिपोर्ट ने साफ की तस्वीर खगड़िया में खूनी इश्क: साढू के साथ मिलकर पत्नी ने रची साजिश, ससुराल आए पति की गोली मारकर हत्या दिल्ली ऑटो फेस्टिवल को राहत: हाईकोर्ट ने प्रदूषण की दलील नकारी, सुनवाई से इनकार की जानें बड़ी वजह वीजा स्कैम केस: दिल्ली HC में आज क्यों नहीं हो सकी सुनवाई? कार्ति चिदंबरम की याचिका पर अब सबकी नजर सावधान! गुजरात में मौत का जाल बुन रहा मांझा: 48 घंटे में 6 ने गंवाई जान, 800 से ज्यादा पहुंचे इमरजें... "महाराष्ट्र का 'महाराज' कौन? एग्जिट पोल के नतीजों ने चौंकाया, बहुमत के करीब पहुंची BJP श्री अकाल तख्त साहिब में पेशी के बाद सामने आई CM भगवंत मान की पहली तस्वीर
दिल्ली/NCR

‘दिल्ली मेट्रो में बैठकर बुजुर्ग ने सुलगा ली बीड़ी’, सोशल मीडिया यूजर्स बोले- हद्द हो गई

दिल्लीवासियों के लिए मेट्रो लाइफ-लाइन बन चुकी है। सुबह से शाम तक लाखों लोग दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं। इनमें नौकरीपेशा से लेकर दिहाड़ी मजदूर तक, हर तरह के लोग सफर करते हैं। कई लोग दिल्ली घूमने आते हैं और मेट्रो की सवारी किए बगैर चले जाएं ऐसा हो नहीं सकता। दिल्ली मेट्रो के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं। किसिंग सीन से लेकर लड़ाई झगड़े तक के वीडियो सोशल मीडिया पर सनसनी मचा चुके हैं। दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक बुजुर्ग को माचिस और बीड़ी के साथ देखा जा सकता है। बुजुर्ग मेट्रो में भी बीड़ी जलाने लगता है। इस घटना को यात्रियों ने मोबाइल फोन के कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। अब से सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा है।

मेट्रो में बुजुर्ग ने जलाई बीड़ी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग ने मेट्रो में सफर के दौरान अपनी जेब से बीड़ी और माचिस निकाल लेता है। दरअसल गांव और कस्बों से आने वाले लोगों में बीड़ी की तलब ऐसी होती है कि वह खुद को ज्यादा देर तक रोक नहीं सकते। बुजुर्ग मेट्रो में ही बीड़ी को सुलगा लेता है। इस दौरान पास में बैठा एक व्यक्ति वहां से उठकर चला जाता है। बुजुर्ग बीड़ी का एक कश भी लगा लेता है।वहीं पास में खड़े शख्स ने बुजुर्ग को टोका और बीड़ी बुझाने को कहा।

बुजुर्ग का स्वैग
मेट्रो में बीड़ी सुलगाने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है। लोग वीडियो को शेयर कर कई मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। कई लोग इसे बुजुर्ग का स्वैग बता रहे हैं। कुछ लोग दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों की वजह से ही आग लगने की घटनाएं होती हैं।

इससे पहले दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें एक कपल दरवाजे के पास खड़े होकर किस करते दिखे। ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और डीएमआरसी को टैग कर लोग सवाल उठा रहे हैं। इससे पहले भी दिल्ली मेट्रो के ऐसे कई वीडियो वायरल हुए हैं।

Related Articles

Back to top button