ब्रेकिंग
मालिक ने डॉगी का बनाया आधार कार्ड, तस्वीरें सोशल मीडियो पर वायरल, यूजर बोले- टॉमी भैया तो… सड़क पर खड़ी थी खून से सनी लावारिस स्कूटी, अंधेरे में धब्बों का पीछा करते हुए तालाब तक पहुंचे लोग, म... मुरादाबाद: बार में अचानक चलने लगे लात-घूंसे, हुई फायरिंग… स्टाफ और लोगों में खूब हुई मारपीट भांजी की सगाई से इतना बौखलाया, इंजेक्शन में भरा तेजाब, खिड़की से स्प्रे कर जला दिया चेहरा… इस बात से... दरभंगा: प्यार, शादी और कत्ल! लव मैरेज के बाद पत्नी पर हुआ बेवफाई का शक, कैंची से गोदकर की हत्या पत्नी से अचानक मिलने पहुंचा कांस्टेबल, दरवाजा था अंदर से बंद, बोली- मैं नहीं खोलूंगी; पति ने बुला ली... सितंबर में आफत वाली बारिश! बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने का अलर्ट, 6 राज्यों के कई जिलों में स्कूल बंद…... 27 छक्के बरसे… विराट कोहली के चेले ने 38 गेंदों में मचाया कोहराम, 308 की स्ट्राइक रेट से रिंकू सिंह ... गणपति के दर्शन के लिए पंडाल पहुंची ऐश्वर्या-आराध्या, हेयरस्टाइल देख लोग करने लगे ट्रोल बप्पा को विदा करने का समय करीब, इस दिन होगा गणपति विसर्जन, जानें शुभ मुहूर्त और परंपराएं
मध्यप्रदेश

जयपुर में तनाव, सड़क एक्सीडेंट में युवक की पीट-पीटकर हत्या, भारी बवाल के बाद बिगड़े हालात

राजस्थान की राजधानी जयपुर के रामगंज और आसपास के इलाकों में शनिवार को तब सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया जब दो मोटरसाइकिल के बीच टक्कर के बाद कुछ लोगों द्वारा कथित तौर पर पिटाई के कारण एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने शनिवार को बताया कि इलाके में अतिरिक्त बल तैनात करके हालात को काबू कर लिया गया है। शनिवार देर रात हुई इस घटना के सिलसिले में लगभग 12 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

शहर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा कि यह हत्या ‘रोडरेज’ के कारण हुई गलतफहमी का नतीजा थी। उन्होंने कहा कि शनिवार देर रात सुभाष चौक पर दो बाइक टकरा गईं जिसके बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने गलतफहमी में उन दो लोगों की पिटाई कर दी, जो वहां माजरा देखने के लिए रुके थे।

जोसेफ ने कहा, “सुभाष चौक इलाके में दो बाइक की टक्कर के बाद ‘रोडरेज’ की दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, जिसमें माजरा देख रहे दो लोगों की वहां एकत्रित हुए कुछ लोगों ने पिटाई कर दी।” उन्होंने कहा, ‘‘दो व्यक्तियों में से एक की मृत्यु हो गई। एक प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसके बाद हमने घटना में शामिल कई लोगों को हिरासत में लिया है। स्थिति अब सामान्य है और जल्द ही पूरी तरह शांति बहाल हो जाएगी।” जोसेफ ने कहा कि यह घटना गलतफहमी के कारण हुई। उन्होंने कहा कि मामले में शामिल अधिकतर संदिग्धों को हिरासत में लिया जा चुका है।

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि आरोपी बहुसंख्यक समुदाय से हैं और सुभाष चौक इलाके में रहते हैं जबकि मृतक रामगंज इलाके का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि दोनों इलाके जयपुर के परकोटे वाले इलाके के हैं। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा ने कहा कि इलाके में हालात नियंत्रण में हैं और पर्याप्त संख्या में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) सहित बल तैनात है। उन्होंने कहा, “घटना में लिप्त लोगों के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई होगी।”

डीजीपी ने कहा कि घटनास्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती के अलावा ड्रोन से भी इलाके की निगरानी की जा रही है। पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम शहर के सवाई मान सिंह सरकारी अस्पताल में कराया गया है। इस घटना के बाद मुस्लिम बहुल इलाकों में कई दुकानें बंद हो गईं और मृतक के परिवार के सदस्य और स्थानीय लोग दूसरे पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने के लिए वहां जमा हो गए। हालांकि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों का पकड़ लिया और इलाके में बल की त्वरित तैनाती के बाद स्थिति को बिगड़ने नहीं दिया गया। पुलिस ने कहा, “इलाके में स्थिति नियंत्रण में है।”

Related Articles

Back to top button