तेज रफ्तार कार ने छात्र को कुचला, मौके पर मौत
रीवा। शहर के समान थाना क्षेत्र अंतर्गत फ्लाईओवर के नीचे एक तेज रफ्तार कार ने कक्षा आठवीं के छात्र को कुचल दिया, जिसके कारण छात्र की मौके पर ही मौत हो गई है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में छात्र को अस्पताल लेकर पहुंची जहां परीक्षण के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
कोचिंंग जा रहा था छात्र
बताया गया कि रविवार की सुबह तकरीबन 6:30 बजे छात्र कोचिंग जा रहा था। छात्र की पहचान सक्षम अग्रवाल पुत्र सिद्धार्थ अग्रवाल उम्र 13 वर्ष निवासी तरहटी थाना सिटी कोतवाली के रूप में की गई है। बताया गया है कि छात्र शहर की ज्योति स्कूल में कक्षा आठवीं में पढ़ाई करता है। रविवार की सुबह हुआ साइकिल से कोचिंग जा रहा था उसी समय सामने की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे कुचल दिया जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।






