ब्रेकिंग
हेरिटेज स्ट्रीट इलाके में मची अफरा-तफरी, डरे लोग इस बार बिक्रम मजीठिया जेल में मनाएंगे दिवाली! Court ने सुनाया ये सख्त फैसला दिवाली से पहले Action में मान सरकार, अधिकारियों को जारी किए सख्त आदेश दिवाली पर रद्द हुई छुट्टियां! जारी हो गए नए आदेश, पढ़ें.. पटियाला के पूर्व मेयर संजीव शर्मा बिट्टू फिर कांग्रेस में शामिल पंजाब का ये जिला कर दिया सील! बढ़ाई सुरक्षा, हर तरफ पुलिस तैनात लुधियाना में कारोबारी के घर ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके से मिली पर्ची ने उड़ाए सबके होश BSF जवानों ने बरामद किया ड्रोन , अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज दिवाली से पहले पावरकॉम का बड़ा Action , पढ़ें पूरी खबर DIG भुल्लर की बढ़ी मुश्किलें! एक दर्जन बैंक खाते फ्रीज, पढ़ें अब तक का Update
मध्यप्रदेश

खदान में नहाने गए दो बालकों की पानी में डूबने से मौत

कटनी। कुठला थाना की बिलहरी चौकी के करहिया गांव के पास मुरूम की खुली खदान में भरे पानी में नहाने के दौरान डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। बच्चों को ग्रामीणों की मदद से खोजा गया और बाहर निकालते हुए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस ने मर्ग कायम किया है और शव पोस्टमार्टम को भेजे गए। बिलहरी चौकी प्रभारी गाेपाल विश्वकर्मा ने बताया कि रविवार की दोपहर को करहिया गांव निवासी आनंद पिता दलबहादुर वासुदेव 12 वर्ष और कुलदीप पिता रवि कनौरिया आठ वर्ष दोनों गांव में साइकिल चला रहे थे।

दोपहर दो बजे के लगभग अचानक से दोनों करहिया व मतवारी गांव बीच मुरूम की खुली खदान में पहुंच गए और नहाने के लिए उतरे लेकिन वापस नहीं लौटे। आसपास के लोगों ने जब काफी देर तक दोनों बच्चों को बाहर निकलते नहीं देखा तो स्वजनों व गांववालों को सूचना दी।

मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और पुलिस को सूचना दी गई। इस बीच ग्रामीणों ने बालकों की खदान में खोजबीन शुरू कर दी। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और इस बीच ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद आनंद को खोज निकाला। जिस समय उसे बाहर निकाला गया, उसकी सांस चल रही थी।

स्वजन तत्काल उसे वाहन से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं आनंद के बाद कुलदीप को भी ग्रामीणों ने खदान से खोज लिया लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम को भेजा और मामले की जांच कर रही है।

बुझा एकलौता चिराग, खदान में नहीं सुरक्षा व्यवस्था

करहिया निवासी दल बहादुर वासुदेव का पुत्र आनंद घर में एकलौता बेटा था और उसके कोई भी भाई बहन नहीं थे। बताया जाता है कि उनका एक पुत्र आनंद से पहले हुआ था, जिसकी पैदा होने के बाद ही मौत हो गई थी। एकलौते बेटे को खोने पर माता-पिता चिकित्सकों से बदहवास होकर बेटे को बचा लेने की गुहार लगाकर रोते रहे।

वहीं करहिया गांव के लोगों का कहना है कि दोनों गांव के बीच मुरूम की खदान किसी बनर्जी की है। जिसमें खुदाई के साथ उसकी सुरक्षा के इंतजाम पर्याप्त नहीं हैं। आसपास किसानों के खेतों की सुरक्षा बाड़ बस है। उनका कहना है कि वर्तमान में खदान में पानी अधिक है और इसी के चलते नहाने गए दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button