ब्रेकिंग
दिव्यांग विवाह समारोह में व्हील चेयर पर दुल्हन, दूल्हे के साथ लिए फेरे…भावुक हुए लोग पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से बंद हुई सुरंग… अंदर फंस गए 19 मजदूर, अब तक 8 को बचाया केंद्र सरकार राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे : भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से की अपील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए
मध्यप्रदेश

युवक ने परेशान होकर की थी खुदकुशी, सरपंच पति, बेटे समेत चार पर एफआइआर दर्ज

भोपाल। बैरसिया के ग्राम पिपलिया हसनाबाद में एक माह पहले 38 वर्षीय युवक ने खुदकुशी कर ली थी। जांच के बाद पुलिस ने गांव की सरपंच के पति, उसके बेटे और भाई समेत चार लोगों पर खुदकुशी के लिए उकसाने की धाराओं में एफआइआर दर्ज कर ली है। जांच में यह तथ्य सामने आया कि आरोपितों ने मृतक को प्रताड़ित किया था। इससे उसने अपनी जान देने का कदम उठाया। अभी इस मामले में और लोगों पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है।

यह था मामला

बैरसिया थाने के एएसआइ हेमंत कुमार सिंह के मुताबिक ग्राम पिपलिया हसनाबाद निवासी 38 वर्षीय मुशरफ खान ने 7 सितंबर को अपने गांव में खुदकुशी कर ली थी। उस समय उसके पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था, बाद में उसके स्वजनों ने पलंग के गद्दे के नीचे से दो सुसाइड नोट पुलिस को सौंपे थे। उसमें करीब 12 लोगों के नाम लिखे थे, जो उसे प्रताडि़त कर रहे थे, इसमें चार नामों पर शुरूआती एफआइआर हुई है,जिनके साक्ष्य पुलिस को मिल गए हैं। इनमें गांव की सरपंच के पति लतीफ खान , उसका बेटा हसीन खान, भाई अनीस खान और एक अन्य गुलसान खा पर एफआइआर की है। यह आरोपित मुशरफ को उनकी शिकायत करने पर परेशान कर रहे थे। मुशर्रफ ने गांव के कुंए की खोदाई को लेकर शिकायत की थी। जिसकी जानकारी आरोपितों को मिल गई थी और वह उसे परेशान करने लगे थे।

Related Articles

Back to top button