ब्रेकिंग
अलवर में अनोखी शादी: दुष्यंत शर्मा हत्याकांड की दोषी प्रिया सेठ और हनुमान प्रसाद बने पति-पत्नी Punjab Railway Track Blast: सरहिंद में मालगाड़ी के पास संदिग्ध विस्फोट, 12 फीट उड़ी पटरी; RDX की आशं... Mirzapur News: जोरदार धमाके से दहल उठा मिर्जापुर, ताश के पत्तों की तरह गिरीं 10 दुकानें; भीषण आग से ... Greater Noida Student Suicide: शराब पीकर आने पर प्रबंधन ने बनाया था वीडियो, पिता की डांट से क्षुब्ध ... FASTag और Amazon Gift Card के जरिए करोड़ों की ठगी, दिल्ली पुलिस ने राजस्थान से पकड़े 2 मास्टरमाइंड शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद और UP सरकार के बीच बढ़ा विवाद, प्रयागराज से लखनऊ तक छिड़ा 'पोस्टर वॉर' PM Modi के आह्वान पर BJP का बड़ा कदम, देशभर से चुने जाएंगे 1000 युवा नेता; जानें पूरी प्रक्रिया Singrauli: प्रेमिका की शादी कहीं और तय हुई तो 100 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा प्रेमी, 4 घंटे तक चला 'शोले'... Chhindwara Fire: छिंदवाड़ा की पाइप फैक्ट्री में भीषण आग, 1 किमी दूर से दिखे धुएं के गुबार; 11 दमकलें... Satna News: हाईकोर्ट से जमानत मिली पर घरवाले नहीं ले जाना चाहते साथ; सतना जेल में अपनों की राह देख र...
मध्यप्रदेश

दीपावली पर आसान नहीं रहेगा सफर, कई ट्रेनों में वेटिंग 140 के पार

देवास। दीपावली के पर्व को एक माह शेष है। पर्व के पहले अपने गांव, शहर जाने के लिए जहां कई परिवारों ने पहले से ट्रेनों में रिजर्वेशन करवा रखा है तो कई लोग ऐन वक्त पर छुट्टी मिलने पर रवाना होंगे। उधर ट्रेनों में त्यौहारी भीड़ की स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि देवास से कई रूटों पर वेटिंग 140 के भी पार पहुंच गई है।

खासकर उत्तर-पूर्व के रूट पर सीटों की मारामारी अधिक नजर आ रही है। देवास से होकर उप्र व बिहार जाने वाली ट्रेनों में सबसे अधिक सीटों की डिमांड है। दीपावली व छठ पर्व के लिए देवास से हजारों यात्री गांवों का रुख करते हैं लेकिन रोजाना ट्रेन नहीं होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

दीपावली, गर्मी में बसों में बढ़ जाता है मनमाना किराया

देवास से अक्सर कानपुर आने-जाने वाले यात्री संजय सिंह निवासी मधुबन कालोनी ने बताया दीपावली व गर्मी की छुटि्टयों में यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बसों का किराया मनमाने तरीके से बढ़ा दिया जाता है। इस पर किसी तरह की कार्रवाई भी नहीं होती। ट्रेन में सीट नहीं मिलने पर यात्री मजबूरन बसों से सफर करते हैं और उनको ट्रेन की तुलना में छह से सात गुना अधिक रुपए खर्च करना पड़ते हैं।

उत्तर-पूर्व की ट्रेनों के यह हैं हाल

– सप्ताह में दो दिन चलने वाली इंदौर-पटना एक्सप्रेस (19313) में देवास से पटना के लिए स्लीपर श्रेणी में नवंबर माह में किसी दिन भी सीट खाली नहीं है। दीपावली के पहले 8 नवंबर को वेटिंग 141 है जबकि दीपावली के बाद छठ पर्व के लिए 13 नवंबर को 185 व 15 नवंबर को 179 वेटिंग है। स्लीपर श्रेणी में 6 दिसंबर तक वेटिंग की स्थिति है। वहीं थर्ड एसी में 20 नवंबर तक वेटिंग है। सेकंड एसी में पूरे नवंबर तक कन्फर्म सीट नहीं है। इसके साथ ही इस ट्रेन से देवास से कानपुर, लखनऊ आदि के लिए भी नवंबर तक सीटें खाली नहीं हैं।

– सप्ताह में एक दिन चलने वाली इंदौर-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस (19321) में किसी भी श्रेणी में देवास से पटना तक 30 नवंबर तक सीटें खाली नहीं है। दीपावली से पहले 11 नवंबर को स्लीपर श्रेणी में वेटिंग 119 है।

– साप्ताहिक ट्रेन डा. अंबेडकरनगर-कामाख्या एक्सप्रेस (19305) में 14 दिसंबर तक न तो स्लीपर श्रेणी में सीटें खाली हैं न ही थर्ड व सेकंड एसी में। यह ट्रेन यूपी व बिहार के दो दर्जन से ज्यादा जिले कवर करती है।

मुंबई रूट पर यह है स्थिति

– प्रतिदिन चलने वाली अवंतिका एक्सप्रेस (12962) में देवास से मुंबई के लिए 8 से 11 नवंबर के बीच आरएससी है जबकि थर्ड एसी में सीटें उपलब्ध हैं। वहीं सेकंड एसी में 8 से 10 नवंबर तक आरएसी है जबकि 11 व 12 नवंबर को सीटें उपलब्ध हैं। एसी प्रथम श्रेणी में गिनी चुनी सीटें हैं।

– प्रतिदिन चलने वाली इंदौर-पुणे एक्सप्रेस (22944) में देवास से मुंबई के लिए 8 से 11 नवंबर तक किसी भी श्रेणी में सीट उपलब्ध नहीं है।

– साप्ताहिक इंदौर-कोचुवेली एक्सप्रेस (20932) में 14 दिसंबर तक किसी भी श्रेणी में सीट देवास से मुंबई के लिए रिक्त नहीं है कई दिनों में लंबी वेटिंग है।

ये हैं दिल्ली रूट की प्रमुख ट्रेनों की स्थिति

– रोजाना चलने वाली मालवा एक्सप्रेस (12919) में देवास से दिल्ली के लिए स्लीपर श्रेणी में 12 नवंबर दीपावली तक वेटिंग है। वहीं 4 से लेकर 11 नवंबर तक थर्ड एसी इकाेनामी, थर्ड एसी, सेकंड एसी, एसी प्रथम श्रेणी में अधिकांश दिनों में सीटें खाली नहीं हैं। 24 अक्टूबर को 149 वेटिंग स्लीपर में है।

– प्रतिदिन चलने वाली इंदौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस (12415) में 11 नवंबर तक स्लीपर, थर्ड एसी, सेकंड एसी में किसी भी दिन कन्फर्म सीट नहीं है। स्लीपर में अक्टूबर माह के अंतिम दिनों व 7 नवंबर को वेटिंग 100 के पार है। वहीं एसी प्रथम श्रेणी में कुछ दिनों में गिनी-चुनी सीटें खाली हैं।

– दो दिन चलने वाली उज्जैनी एक्सप्रेस (14309) में देवास से दिल्ली के लिए दीपावली के पहले 8 व 9 नवंबर को किसी भी श्रेणी में सीट खाली नहीं है।

पूजा स्पेशल चली तो मिलेगी राहत

दीपावली व छठ पर्व के दौरान पश्चिम रेलवे द्वारा इंदौर से पटना के बीच पूर्व में कई बार पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जा चुकी है। यदि इस बार भी इस ट्रेन को चलाया जाता है तो इससे काफी राहत मिल सकती है। गौरतलब है कि गर्मी में भी इंदौर से पटना के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है लेकिन इसका रूट बदल देने से यात्रियों की समस्या हल नहीं हो पाती।

Related Articles

Back to top button