ब्रेकिंग
जनरेश्वर मिश्र पार्क, लखनऊ स्थित “जुरासिक पार्क” या डायनासोर पार्क को लेकर गंभीर सवाल ? Hyderabad Fire Tragedy: हैदराबाद फर्नीचर शोरूम में भीषण आग, बेसमेंट में जिंदा जले 5 लोग, 22 घंटे बाद... अकील अख्तर ने थामा पतंग का साथ! झारखंड में AIMIM का बड़ा दांव, पाकुड़ की राजनीति में मचेगी हलचल मिर्जापुर जिम धर्मांतरण मामला: कोर्ट ने आरोपी इमरान को भेजा जेल, 14 दिन की जुडिशियल रिमांड पर फैसला Singrauli Mine Collapse: सिंगरौली में बड़ा हादसा, मिट्टी की खदान धंसने से 3 लोगों की मौत, 2 की हालत ... MBMC Election Results 2026: मीरा भयंदर में बीजेपी का दबदबा, लेकिन मेयर की कुर्सी के लिए विपक्षी एकजु... Suicide Case: पिता ने टोकना तो नाराज हुआ बेटा, ऑटो के अंदर फंदा लगाकर दी जान; परिजनों का रो-रोकर बुर... Gwalior Crime: ग्वालियर में 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का भंडाफोड़, शादी के नाम पर ठगने वाली दुल्हन समेत 7... ईरान: आयतुल्ला खामेनेई का बड़ा फैसला, बेटे मसूद को बनाया सुप्रीम लीडर दफ्तर का प्रमुख; जानें वजह Natural Pest Control: चींटी, कॉकरोच और मच्छरों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय, नोट करें ये नेचुरल टिप...
मध्यप्रदेश

139 की जांच में 42 संक्रमित आंकड़ा पहुंचा 800 पार

ग्वालियर (नप्र)। डेंगू के डंक की चपेट में लोग तेजी से आ रहे हैं। बच्चों से लेकर बड़े तक भारी संख्या में लोग इस बीमारी की चपेट में आकर अस्पताल पहुंच रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग आंकड़ों को छिपाने के लिए उनमें हेराफेरी कर कम बता रहा है। असल में मच्छर जनित बीमारी घर-घर पहुंच चुकी है। शायद ही कोई घर बाकी होगा, जिसमें एक न एक मरीज न लेटा हो। स्वास्थ्य विभाग सर्वे के नाम पर फोटो सेशन कर रहे हैं। हालात यह हैं कि अबतक की जांच में 800 से अधिक मरीज मिल चुके हैं, लेकिन मलेरिया सलाहकार का कहना है कि उनके पास पूरा डेटा ही उपलब्ध नहीं है। जो मरीज जिले के रहने वाले हैं केवल उनकी ही जानकारी है। इसके अलावा शहर की निजी व सरकारी लैब में कुल कितने मरीज अब तक संक्रमित मिल चुके हैं, इसकी जानकारी नहीं है। इससे साफ है कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण डेंगू का प्रसार हो रहा है। शुक्रवार को 139 लोगों की जांच में 42 संक्रमित मिले हैं, जिसमें स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि 20 मरीज जिले के रहने वाले हैं बाकी दीगर जिले के हैं और अबतक डेंगू के महज 427 मरीज ही मिले हैं।

इन स्थानों के मिले संक्रमित

शहर के अलग अलग हिस्सों से मरीज मिल रहे हैं ।जो बीस मरीज मिले है उसमें 10 बच्चे शामिल हैं। भितरवार का 21 व 40 साल का युवक और 65 साल का बुजुर्ग, सुरेश नगर का 18 साल का युवक,मुरार की 16 साल की किशोरी,किलागेट की 25 साल की युवती,12 साल का किशोर, मोहना का 12 साल का किशोर, हजीरा का 8 व 10साल का बालक और भगत सिंह नगर का 2 साल की बच्चा, दौलतगंज में 12 साल ा किशोर,चनाकोठार में रहने वाली 7 साल की बच्ची, मामा का बाजार व गोल पहाड़िया की 6 साल की बालक और बालिका,विजय नगर की 58 साल की महिला, शिवाजी नगर का 22 साल का युवक संक्रमित पाए गए।

कमजोर सर्वे और दिखावे की फागिंग से बढ़ रहा संक्रमण

शहर के उन्ही हिस्सों में डेंगू के मरीज मिल रहे है जहां हर वर्ष मिलते हैं। वही क्षेत्र हर बार हाट स्पाट की श्रेणी में आ जाते है इसके बाद भी मलेरिया विभाग जागृत नहीं हो सका कि इन क्षेत्रों में प्रभावी ढंग से समय से पहले ही सर्वे कार्य कराया जाए और लोगों में जन जागृति फैलाई जाए जिससे मच्छर जनित बीमारियों से छोटे बच्चों,बुजुर्गों और बड़ों को बचाया जा सके। कमजोर सर्वे और दिखावे की फागिंग तथा जन जागृति के नाम पर केवल दिखावे के कारण ही संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिम्मेदार अधिकारी इस दिशा में न तो कोई कदम उठा सके और नहीं अागे उनके पास कोई प्लानिंग है।

यह रखें सावधानी

  • बाहर का खान पान न करें।
  • भीड़ भाड़ वाले स्थान पर न जाएं।
  • घर से बाहर निकलें तो मास्क का प्रयोग करें।
  • किसी भी वस्तु काे स्पर्श करने पर हाथ सेनेटाइज करें।
  • मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए पूरे आस्तीन के कपड़े पहनें।
  • स्वच्छ पानी का सेवन करें,पानी को गर्म कर ठंडा करने के बाद ही पिएं।
  • पौष्टिक अहार लें ,जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी,भोजन में मोटा अनाज शामिल करें।

डेंगू के 20 केस सामने आए हैं, अबतक 427 कुल संक्रमित मिल चुके हैं। अन्य जिलों के भी संक्रमित निकल रहे हैं उनकी गिनती नहीं की जाती। उनका डेटा भी हम नहीं रखते। फागिंग व सर्वे का काम लगातार किया जा रहा है।

-राजेश वर्मा, सलाहकार, जिला मलेरिया विभाग

Related Articles

Back to top button