ब्रेकिंग
अब सिर्फ चेहरा नहीं, रणनीतिकार भी": नए साल में कांग्रेस का पावर बैलेंस बदलेगा, प्रियंका गांधी के पास... आलीशान लाइफस्टाइल और काली कमाई": करोड़ों की गाड़ियां, महंगी शराब और फर्जीवाड़ा; कॉल सेंटर घोटाले का ... दोषी पर सजा नहीं": पत्नी ने पति पर किया तलवार से वार, फिर भी कोर्ट ने क्यों दी रिहा करने की मोहलत? महायुति में 'सीट शेयरिंग' का खेल: 200 सीटों पर बनी बात, बाकी 27 पर फडणवीस और शिंदे करेंगे आखिरी फैसल... NCR वालों ने ली राहत की सांस: AQI में सुधार के बाद CAQM का बड़ा फैसला, निर्माण कार्यों और भारी वाहनों... कब्जा करने वालों की खैर नहीं": यूपी विधानसभा में सीएम योगी की दहाड़— 'गरीब की जमीन पर हाथ डाला तो बु... भक्ति के सफर का दुखद अंत: उज्जैन से लौट रहे परिवार पर पलटा मौत का कंटेनर, कोटा के पास दो जिंदगियां ख... बलात्कारी आजाद, न्याय शर्मसार": हाई कोर्ट के फैसले पर पीड़िता का प्रहार, अब सुप्रीम कोर्ट में होगी आ... खाकी के साये में खूनी खेल: पुलिस कस्टडी में गैंगस्टर पर अंधाधुंध फायरिंग, हरिद्वार में मचा हड़कंप बलात्कारी को जमानत, डर में पीड़िता… कुलदीप सिंह सेंगर की बेल पर भड़के राहुल गांधी
उत्तरप्रदेश

भाजपा सबसे बड़ी भूमाफिया पार्टी, सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रहे पार्टी से जुड़े लोग: अखिलेश यादव

कानपुर: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को कानपुर पहुंचे। यहां उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार में सबसे अधिक जातिवाद और भ्रष्टाचार है। भाजपा सबसे बड़ी भूमाफिया पार्टी है। इस वक्त पूरे प्रदेश में भाजपा पार्टी से जुड़े लोग तालाबों, पोखर और सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रहे है।

दरअसल, अखिलेश यादव मंगलवार को दवा व्यापारी अमोलदीप भाटिया के स्वजन से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली। अखिलेश पीड़ित परिवार से करीब आधा घंटा बातचीत करते रहे। जिसके बाद उन्होंने पीड़ित परिवार न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार जीरो टालरेस की बात करती है, लेकिन उनका जीरो टालरेंस यह है कि भाजपा नेता द्वारा एक व्यापारी से मारपीट कर उसकी आंख खराब कर देना। उसके बाद भी शहर के भाजपा नेता आरोपी नेताओं के साथ खड़े होकर पुलिस और पीड़ित पर दबाव बना रहे है। साथ ही आरोपितों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अखिलेश ने सरकार से दवा व्यापारी अमोलदीप का बेहतर उपचार कराने और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की।

‘भाजपा नेता कार्यकर्ता बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे’ 
इसके बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भाजपा नेता से प्रताड़ित होकर आत्महत्या करने वाले किसान बाबू सिंह यादव के घर पहुंचे। जहां उन्होंने उनकी पत्नी व बेटियों से मिलकर बातचीत की। साथ ही मृतक किसान बाबू सिंह को श्रद्धांजलि दी। अखिलेश यादव कहा कि भाजपा नेता कार्यकर्ता बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बावजूद इसके पुलिस सरकार के दवाब में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इस बीच उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि वैसे तो मुख्यमंत्री का बुलडोजर आरोपितों पर तुरंत चल जाता है। लेकिन इन दोनों मामलों में अभी तक बुलडोजर क्यों नहीं चला।

बुलडोजर का डीजल खत्म हो गया है तो हम भरवा दें- अखिलेश 
इतना ही नहीं अखिलेश ने कहा कि अगर बुलडोजर का डीजल खत्म हो गया है तो हम भरवा दें। अगर बुलडोजर का चालक भाग गया है तो हम भेज दें। अगर पुलिस को आरोपितों को घर पता नहीं चल रहा है तो हम उनका घर बता सकते है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि भाजपा सबसे बड़ी भूमाफिया पार्टी है। भाजपा से जुड़े लोग तालाब, पोखर और सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रहे है। बावजूद उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

Related Articles

Back to top button