ब्रेकिंग
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए 13 साल पहले ऐसा क्या हुआ? मंदिरों में चोरी कर भगवान से बदला ले रहा था शख्स, पूरी कहानी दिल्ली के कालकाजी मंदिर में सेवादार की हत्या करने वाले कौन? मर्डर की पूरी कहानी 2010 से बकरों की बलि पर रोक, अब कोर्ट ने दी इजाजत; नैनीताल के नंदा देवी महोत्सव की क्या है कहानी?
मध्यप्रदेश

खराब स्पीकर का रिफंड न देने पर अमेजन पर जुर्माना

ग्वालियर (नप्र)। कंज्यूमर कोर्ट ने वायरलेस स्पीकर तकनीकी रूप से खराब निकलने और उनके रिफंड की प्रक्रिया में लापरवाही बरतने के लिए अमेजन(ई कामर्स कपंनी) पर कुल 5 हजार का जुर्माना और स्पीकर की कीमत दिए जाने आदेशित किया है। मुरार निवासी धीरज कुमार की शिकायत पर यह मामला कंज्यूमर कोर्ट में आया। धीरज की शिकायत थी कि उसने अमेजन एप से वायरलेस स्पीकर और साउंडबार जिनकी कुल कीमत लगभग 90 हजार रुपए रही होगी, मंगवाए।

जब प्रोडक्ट डिलीवर हुए और उन्हें चलाकर देखा गया तो वायरलेस स्पीकर तकनीकी रूप से खराब निकले, जिसे वापस करने के लिए आवेदक ने एप के माध्यम से रिक्वेस्ट लगाई। इसके बाद दो बार और तारीखें दी गई लेकिन एजेंट नहीं आया। डिलिवरी के लगभग एक महीने बाद कंपनी का एजेंट आया और स्पीकर लेकर चला गया लेकिन अब समस्या रही उसके रिफंड की। सामान रिसीव होने के बाद भी कंपनी की ओर से कोई भुगतान नहीं मिला। इसके बारे में आवेदन ने फिर से कंपनी से संपर्क किया लेकिन कोई हल नहीं निकला, जिसके बाद मामला कंज्यूमर कोर्ट में आया और मामले पर सुनवाई करने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया।

जलकर के 300 बकायादारों को नोटिस, 30 अक्टूबर तक जमा करनी होगी राशि

जल कर और संपत्तिकर की वसूली में पिछड़ने पर नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह की फटकार के बाद अब अमला वसूली के लिए सक्रिय हुआ है। पीएचई के अमले ने जल कर वसूली में तेजी लाने के लिए 300 बकायादारों को नोटिस जारी किए हैं। इन बकायादारों को 30 अक्टूबर तक बिल जमा करने के लिए कहा गया है। बिल जमा न करने की स्थिति में बकायादारों के कनेक्शन काटने के साथ ही उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। सहायक यंत्री प्रवीण दीक्षित ने बताया कि पीचई के अमले ने सभी वार्डों में जल कर वसूली अभियान शुरू किया है। जल कर राशि के बकायादारों को धारा 173 के तहत 300 नोटिस जारी किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button