ब्रेकिंग
विवादित बोल पर पलटे गिरिराज सिंह? 'नमक हराम' बयान पर सफाई में बोले- 'जो सरकार का उपकार नहीं मानते, म... अयोध्या में दीपोत्सव का दिव्य नजारा! घाटों पर जगमगाएंगे 26 लाख दीपक, पहली बार 11 हजार स्वदेशी ड्रोन ... हेरिटेज स्ट्रीट इलाके में मची अफरा-तफरी, डरे लोग इस बार बिक्रम मजीठिया जेल में मनाएंगे दिवाली! Court ने सुनाया ये सख्त फैसला दिवाली से पहले Action में मान सरकार, अधिकारियों को जारी किए सख्त आदेश दिवाली पर रद्द हुई छुट्टियां! जारी हो गए नए आदेश, पढ़ें.. पटियाला के पूर्व मेयर संजीव शर्मा बिट्टू फिर कांग्रेस में शामिल पंजाब का ये जिला कर दिया सील! बढ़ाई सुरक्षा, हर तरफ पुलिस तैनात लुधियाना में कारोबारी के घर ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके से मिली पर्ची ने उड़ाए सबके होश BSF जवानों ने बरामद किया ड्रोन , अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
विदेश

मारा गया हमास का टॉप कमांडर बिलाल, हेडक्वार्टर भी उड़ाया, वीडियो में दिखा बर्बाद गाजा का हाल

 इन दिनों पूरी दुनिया में इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच छिड़े युद्ध के बेहद चर्चे है। इसकी शुरुआत तब हुई जब चरमपंथी समूह हमास के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर को इजरायल के भीतर घुसकर जानलेवा हमला शुरू कर दिया। उन्होंने इजरायली नागरिकों के घरों में घुसकर कत्लेआम करना शुरू कर दिया। हमास और इजरायल के बीच जारी जंग ने दोनों पक्षों के लिए मुसीबत खड़ा कर दी है। इस युद्ध को रोकने के लिए कई देश मध्यस्थता की भी बात करने को दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इजरायली एयरफोर्स ने शनिवार रात को किए एयर स्ट्राइक में आतंकी संगठन हमास के एक और टॉप कमांडर बिलाल अल-कदरा को मार गिराया। बिलाल दक्षिणी खान यूनिस बटालियन में नहबा बल का टॉप कमांडर था और इजरायल में घरों में घुस कर लोगों की हत्या करने में शामिल था। इसके अलावा इजरायली फोर्स ने इस्लामिक जेहाद के हेडक्वार्टर को भी एयर स्ट्राइक में ध्वस्त कर दिया।

इजरायल और फिलस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच चल रहे युद्ध में हमास का एक और बड़ा कमांडर मारा गया है। इजरायली फोर्स ने शनिवार की रात को एयर स्ट्राइक में दक्षिणी खान यूनिस बटालियन में नहबा बल के टॉप कमांडर बिलाल अल-कदरा को मार गिराया।

इजरायली वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने शनिवार की रात गाजा पट्टी में आतंकवादी संगठन हमास की दक्षिण खान यूनिस बटालियन पर हमला किया था। मारा गया आतंकी इजरायल में कई लोगों की हत्या का जिम्मेदार था। इसी ने दक्षिणी इजरायल के किबुत्ज निरिम और निरओज इलाके में घरों में घुसकर लोगों को ढूंढ-ढूंढ कर मारा था। आतंकवादी संगठन हमास में काम करने के साथ ही कदरा फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद संगठन में भी अहम भूमिका निभा रहा था।

गाजा में भूख से जूझ रहे लोग

गाजा में लोगों को खाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। लोगों को एक से दो पैकेट ब्रेड खरीदने के लिए घंटो लंबी कतारों में इंतजार करना पड़ रहा है। गाजा में बेकरियां बंद हो रही हैं,जो कुछ खुले रहते हैं उनमें लंबी कतारें लगी रहती हैं।

इजरायल राष्ट्रपति हर्ज़ोग इजरायल पहुंचे

इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग रविवार को इजरायल पहुंचे। उन्होंने अमेरिकी सीनेटरों के एक द्विदलीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।सैन्य मुख्यालय में आयोजित बैठक में सीनेट के बहुमत नेता चक शूमर और दोनों पक्षों के सीनेटरों ने भाग लिया। रिपब्लिकन पार्टी के प्रतिनिधि, मिट रोमनी सहित बिल कैसिडी और डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रतिनिधि, मार्क केली, जैकी रोसेन प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने इजरायल राज्य के प्रति दृढ़ समर्थन व्यक्त किया।

इजरायल ने हमास कमांडर याह्या सिनवार को मारने की खाई कसम

इजरायल ने हमास कमांडर याह्या सिनवार को मारने की कसम खाई है। इजरायल ने हमास कमांडर याह्या सिनवार को फलस्तीन का ओसामा बिन लादेन बताया इजरायली सेना के मुताबिक याह्या सिनवार देश के इतिहास के सबसे भीषण आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है।

Related Articles

Back to top button