ब्रेकिंग
दिव्यांग विवाह समारोह में व्हील चेयर पर दुल्हन, दूल्हे के साथ लिए फेरे…भावुक हुए लोग पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से बंद हुई सुरंग… अंदर फंस गए 19 मजदूर, अब तक 8 को बचाया केंद्र सरकार राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे : भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से की अपील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए
मध्यप्रदेश

भिंड की लहार विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी रसाल सिंह को जनसंपर्क के दौरान मिल रहा जन-जन का आशीर्वाद

भिण्ड। जिले की लहार विधान सभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रसाल सिंह ने गुरुवार को कार्यकर्ताओं के साथ लहार विधानसभा के एक दर्जन गांवों में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्हें जगह-जगह लोगों का आशीर्वाद मिला। उन्होंने कहा कि लहार के देवतुल्य परिजन रुपी मतदाताओं ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, इस उम्मीद पर पूरी निष्ठा और ईमानदारी से खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा।
इस अवसर पर मतदाताओं के बीच अपनी बात रखते हुए बसपा प्रत्याशी रसाल सिंह ने कहा कि आप सभी का आशीर्वाद मिला, तो लहार विधानसभा क्षेत्र के चहुमुंखी विकास के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगा।

उन्होंने कहा कि आपके मान-सम्मान के लिए रसाल सिंह सदैव आपके साथ खड़ा रहा है और भविष्य में भी साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि इस बार आप लहार में बसपा जीत का रिकॉर्ड बनाइए और बसपा विकास का रिकॉर्ड बनाएगी। जीत का संकल्प दिलाते हुए उन्होंने कहा कि, 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में, कंधे से कंधा मिलाकर हाथी के सामने वाला बटन दबाकर बसपा की जीत सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर बसपा प्रत्याशी रसाल सिंह ने लहार विधान सभा क्षेत्र के गिरवासा, बरहा, सेमरा, डूंडा, बघावली, सुजान पुरा, जलालपुरा, ईगुई, रसूल पुरा, खोड़न, असवार, लोटमपुरा, निसार, करियावली, सिकरी तथा जैतपुरा में बसपा कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर वोट मांगे।

Related Articles

Back to top button