ब्रेकिंग
ईरान संकट: युद्ध की आशंका के बीच भारतीयों की निकासी की तैयारी, जानें क्या है सरकार का मास्टर प्लान जयपुर में गूंजी भारतीय सेना की हुंकार: आर्मी डे परेड में 'ऑपरेशन सिंदूर' के पराक्रम से थर्राया दुश्म... वोटर लिस्ट से नाम हटाने पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: कहा- 'हटाए गए नाम सार्वजनिक करें और आपत्ति दर्ज करने ... दिल्ली vs गुरुग्राम vs नोएडा: किसके बैंक खाते हैं ज्यादा भारी? RBI की रिपोर्ट ने साफ की तस्वीर खगड़िया में खूनी इश्क: साढू के साथ मिलकर पत्नी ने रची साजिश, ससुराल आए पति की गोली मारकर हत्या दिल्ली ऑटो फेस्टिवल को राहत: हाईकोर्ट ने प्रदूषण की दलील नकारी, सुनवाई से इनकार की जानें बड़ी वजह वीजा स्कैम केस: दिल्ली HC में आज क्यों नहीं हो सकी सुनवाई? कार्ति चिदंबरम की याचिका पर अब सबकी नजर सावधान! गुजरात में मौत का जाल बुन रहा मांझा: 48 घंटे में 6 ने गंवाई जान, 800 से ज्यादा पहुंचे इमरजें... "महाराष्ट्र का 'महाराज' कौन? एग्जिट पोल के नतीजों ने चौंकाया, बहुमत के करीब पहुंची BJP श्री अकाल तख्त साहिब में पेशी के बाद सामने आई CM भगवंत मान की पहली तस्वीर
मध्यप्रदेश

ग्वालियर में बोले कन्हैया कुमार, मतदाता पांच साल पहले भाजपा को नकार चुके थी, प्रदेश में फिर परिवर्तन की लहर

ग्वालियर। कांग्रेस के युवा नेता डा. कन्हैया कुमार ने रविवार को इंटक मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुये भाजपा की कार्यशैली पर जमकर प्रहार किये। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता महंगाई और भ्रष्टाचार से परेशान होकर पांच साल पहले भाजपा को नकार चुकी है। भाजपा को तो अब समझ आया है कि उनका मुख्यमंत्री खोटा सिक्का है, अब चलने वाला नहीं है। 18 साल तक मुख्यमंत्री रहने वाले को पोस्टर से ही गायब कर दिया। जो हालत छत्तीसगढ़ व राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री की है, उसी स्थिति में प्रदेश के मुख्यमंत्री को पहुंचा दिया है। प्रदेश में परिवर्तन की लहर साफ नजर आ रही है।

महंगाई पर भाजपा को घेरते हुए कहा कि देशवासियों को विराट कोहली के शतक का सप्ताहभर से इंतजार था। प्याज तो उनसे पहले ही सैकड़ा पार गई थी। चुनावी सभा में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डा. देवेंद्र शर्मा के अलावा वरिष्ठ नेता चंद्रमोहन नागौरी,राजेंद्र नाती, हेवरन कंसाना, मीनू परिहार, अमर सिंह माहौर सहित काफी संख्या वरिष्ठ कांग्रेसी मौजूद थे।

रिपोर्ट कार्ड फेल

डा. कन्हैया कुमार ने अपने अंदाज में कहा कि चुनाव का मतलब रिपोर्ट पेश करना है। हर मतदाता को पूछना चाहिए कि जो वादे किये थे, वो पूरे किए की नहीं। प्रदेश की भाजपा सरकार का रिपोर्ट कार्ड फेल हो चुका है। प्रदेश के विधानसभा चुनाव में ऐसा लग रहा है कि बेटा इंटरव्यूह शामिल होने के लिए पप्पा की मार्कशीट लेकर आया है।

भाजपा आटोमेटिक कचड़ा

डा. कन्हैया कुमार ने कमल नाथ सरकार गिराने पर पर बोलते हुए कहा कि दीपावली पर हर घर में साफ-सफाई होती है और कचड़े को निकालकर घर से बाहर फेंक देते हैं। उसी तरह प्रदेश के समझदार मतदाताओं को परिवर्तन की जरूरत को महसूस हुई और कचड़ा रूपी भाजपा को सत्ता को बाहर कर दिया। किंतु ऐसा आटोमेटिक कचड़ा है कि फिर से डस्टबिन में आ गया। इस बार दीपावली के मौके पर इस कचड़े का ऐसा इंतजाम करना है कि यह कचड़ा दोबारा घर में प्रवेश नहीं कर सके। ताकि और कोई ईमान बेचने वाले जनादेश को बेच नहीं सकें।

Related Articles

Back to top button