ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल, 307 ब्लॉक अध्यक्षों की हुई नियुक्ति, AICC ने जारी की लिस्ट दुर्ग में चलती कार में लगी भीषण आग, चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला कांग्रेस नेता तुकाराम चंद्रवंशी के खिलाफ FIR, गुंडागर्दी और छेड़छाड़ के आरोप धमतरी के मगरलोड में धान उपार्जन में लापरवाही बरतने वाला खाद्य निरीक्षक निलंबित बार बालाओं का अश्लील डांस बीजेपी के लिए कला है तो ये उनकी संस्कृति है, छत्तीसगढ़ की नहीं: दीपक बैज छत्तीसगढ़ में जारी रहेंगे श्रम सुधार, श्रमिकों को मिली 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की मदद: लखन लाल देव... जबलपुर कृषि विश्वविद्यालय में डॉ अखिल जैन देंगे व्याख्यान, 5 लाख किसानों को दे चुके हैं निशुल्क प्रश... बालोद में धान खरीदी को लेकर कांग्रेस नाराज, कलेक्टर से मिलकर दर्ज कराई शिकायत कोंडागांव में धान उठाव नहीं होने से किसान परेशान, नेशनल हाईवे पर लगाई गाड़ियां, सैकड़ों वाहन फंसे धान खरीदी केंद्र में हुई अनियमितता पर एक्शन, ऑपरेटर और समिति प्रबंधक बर्खास्त
मध्यप्रदेश

युवती गई टॉयलेट, बाहर से किसी ने दरवाजा कर​ दिया बंद, फिर हुआ ये कांड

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक सनसनीखेज मामल सामने आया है। जहां जिला अस्पताल में एक युवती को पुरूष टॉयलेट में बंद कर दिया। जिसके बाद इस घटना को लेकर जमकर हंगामा हो गया। आधा घंटे तक अंदर से चीख-पुकार और दरवाजे के पीटने के बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और युवती को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि युवती ने दीवार फांदकर निकलने की काेशिश भी की, लेकिन उसे सफलता नहीं मिल सकी।

जानकारी के अनुसार युवती परिजनों के साथ जिला अस्पताल पहुंची थी। इसी दौरान वह गलती से जेंटस टॉयलेट चली गई और बाहर से किसी ने गेट बंद कर दिए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का कहना है इस घटनाक्रम की जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि किसने युवती को बंद किया है।

Related Articles

Back to top button