ब्रेकिंग
दिव्यांग विवाह समारोह में व्हील चेयर पर दुल्हन, दूल्हे के साथ लिए फेरे…भावुक हुए लोग पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से बंद हुई सुरंग… अंदर फंस गए 19 मजदूर, अब तक 8 को बचाया केंद्र सरकार राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे : भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से की अपील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए
मध्यप्रदेश

जीतू पटवारी ने भोपाल के कांग्रेस कार्यालय पर भरी हुंकार, कहा – भाजपा ने अगर वादे पूरे नहीं किए तो निकालेंगे रैली…

भोपाल। कांग्रेस मध्य प्रदेश के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भोपाल के कांग्रेस कार्यालय पर पहुंचकर पदवार ग्रहण कर लिया है। इसके बाद उन्होंने यहां पर मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और जमकर भाजपा पर निशाना साधा है। जीतू पटवारी ने कहा है कि मैं आप सभी कार्यकर्ताओं को यह विश्वास दिलाता हूं कि यह भारतीय जनता पार्टी जनवरी महीने के अंत तक इन वचनों को पूरा नहीं करेगी तो इन्हें वादे याद दिलाने के लिए भोपाल में सबसे बड़ी रैली हम करेंगे।

जीतू पटवारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के वादे पूरे नहीं होने पर दो लाख कार्यकर्ता रैली में शामिल होंगे। हम बीजेपी को वादा निभाने के लिए मजबूर कर देंगे। जीतू पटवारी का कहना था कि जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए हर जिले में जिसमें भारतीय जनता पार्टी अपने वादों को याद करे और उन्हें पूरा करें 3 हजार रुपए क्विंटल के दाम की भावना आम किसान की थी यह कांग्रेस बीजेपी की भावना नहीं थी। भारतीय जनता पार्टी को हर घर को रोजगार देना चाहिए। 2 लाख नौकरियों का वादा किया है उसे भी निभाना चाहिए और 2700 रुपए क्विंटल बोला है तो 2700 रुपए करना चाहिए  इन्होंने 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान का बोला है तो करना चाहिए 400 रुपए का गैस सिलेंडर हर घर को जाना चाहिए।

लाड़ली बहनों को लेकर जीतू पटवारी ने कहा है कि शिवराज भैया चला गया लेकिन अब जीतू भैया है लाड़ली बहनों से जो वादा किया गया है 3 हजार रुपए प्रति महीने का उसे पूरा करना होगा बहनों की रक्षा के लिए हम तैयार हैं और हम सरकार को भी मजबूर कर देंगे कि वह बहनों को 3 हजार महीना दे।

Related Articles

Back to top button