ब्रेकिंग
Hyderabad Fire Tragedy: हैदराबाद फर्नीचर शोरूम में भीषण आग, बेसमेंट में जिंदा जले 5 लोग, 22 घंटे बाद... अकील अख्तर ने थामा पतंग का साथ! झारखंड में AIMIM का बड़ा दांव, पाकुड़ की राजनीति में मचेगी हलचल मिर्जापुर जिम धर्मांतरण मामला: कोर्ट ने आरोपी इमरान को भेजा जेल, 14 दिन की जुडिशियल रिमांड पर फैसला Singrauli Mine Collapse: सिंगरौली में बड़ा हादसा, मिट्टी की खदान धंसने से 3 लोगों की मौत, 2 की हालत ... MBMC Election Results 2026: मीरा भयंदर में बीजेपी का दबदबा, लेकिन मेयर की कुर्सी के लिए विपक्षी एकजु... Suicide Case: पिता ने टोकना तो नाराज हुआ बेटा, ऑटो के अंदर फंदा लगाकर दी जान; परिजनों का रो-रोकर बुर... Gwalior Crime: ग्वालियर में 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का भंडाफोड़, शादी के नाम पर ठगने वाली दुल्हन समेत 7... ईरान: आयतुल्ला खामेनेई का बड़ा फैसला, बेटे मसूद को बनाया सुप्रीम लीडर दफ्तर का प्रमुख; जानें वजह Natural Pest Control: चींटी, कॉकरोच और मच्छरों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय, नोट करें ये नेचुरल टिप... BBL 2026 Winner: पर्थ स्कॉर्चर्स ने छठी बार जीता खिताब, MI और CSK का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास
मध्यप्रदेश

एक अनजान काल ने खोल दिया पत्नी का राज, पति ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

इंदौर। आइटी कंपनी के मालिक मीत कनोड़िया के पैरों से यह सुनकर जमीन खिसक गई कि उसकी पत्नी नैना तो शादीशुदा है। गुरुग्राम निवासी नैना ने अविवाहित बता कर शादी की थी और पांच साल से मीत के साथ ही रह रही थी। मीत के पास यह फोन काल वाइस आवर इंटरनेट प्रोटोकाल यानी वीओआइपी से आया था जिसमें विदेशी नंबर डिस्प्ले होते है।

कालर की बात सुनने के बाद मीत नैना के बारे में सोच ही रहा था कि उसको इस बार टेलिग्राम एप पर पीडीएफ फाइल मिली जो नैना और उसके पहले पति अक्षय अग्रवाल के बीच हुए तलाक से संबंधित थे।

इस मामले में शनिवार को इंदौर के भंवरकुआं थाना में एफआइआर भी दर्ज हो चुकी है। मीत के पिता मधुसूदन कनोड़िया परिवहन अधिकारी(डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर) रहे हैं। नैना मूलत: सेक्टर-49 रोजवड़ सिटी ब्लाक सी गुरुग्राम हरियाणा की हैं। उसने 15 दिसंबर 2018 को मीत से एमआर-10 स्थित बड़े रिसोर्ट में शादी की थी।

रिश्ता मधुसूदन के दोस्त पूर्व आरटीओ मोहन सोनी और सुनील सक्सेना की मौजूदगी में तय हुआ था। नैना की तरफ से उसका भाई अमन सिंघल, भाभी मनन, मां सुनीता सिंघल घर आई थी। तब भी नैना और उसके परिजनों ने यह नहीं बताया कि उसकी अक्षय अग्रवाल से शादी हो चुकी है। लड़का-लड़की ने एक दूसरे को पसंद किया और दोनों परिवार ने रजामंदी से शादी भी हो गई।

अपमानजनक बातें सुनकर पिता की मौत हो गई

मीत ने शनिवार को भंवरकुआं थाना में एफआइआर दर्ज करवाते हुए एसआइ नीलमणि ठाकुर को बताया कि नैना का व्यवहार बदल गया था। वह दिल्ली शिप्ट होने का दबाव बनाने लगी थी। यह बात उसने नैना के परिजनों को भी बताई लेकिन उन्होंने भी उसका साथ दिया।

नैना अब माता-पिता को अपमानित करने लगी थी। उसके ताने सुन-सुन कर मीत के पिता मधुसूदन बीमार हुए और मार्च 2023 में उनकी मौत हो गई। 3 अप्रैल को मीत मां को लेकर बेंगलुरु आ गया। मीत की बेंगलुरु में आइटी कंपनी है। इसके पूर्व वह लंदन में नौकरी करता था। बेंगलुरु में नैना ने विवाद किया और मीत से कहा कि वह उसकी मां इंदौर छोड़ कर आए।

उसने महिला संबंधित अपराध में फंसाने की धमकी दे डाली। 14 जून को नैना उसकी मां सुनीता के साथ गुरुग्राम चली गई। 20 जून को मीत ने बेंगलुरु में नैना की शिकायत दर्ज करवाई। 14 जुलाई को पुन: माराथाहाहल्ली (बेंगलुरु) थाना में शिकायत की। इसके पूर्व भी मीत की मां 12 जुलाई को एक शिकायत कर चुकी थी। 23 अगस्त को नैना घर आई और शादी की सभी ज्वेलरी लेकर चली गई। यहां तक की कार व लाकर की चाबियां भी।

वीओआइपी काल ने जब नींद उड़ा दी

25 अगस्त को रात में विदेशी नंबर से काल आया और कहा कि जिसे वह पत्नी समझ रहा वह ठग है। उसने जोधपुर के अक्षय अग्रवाल से भी शादी की है। बाद में उसको परेशान किया और पंचकुला कोर्ट से तलाक ले लिया। जिस व्यक्ति ने काल लगाया उसने इंस्टाग्राम पर तलाक के समस्त दस्तावेज भी भेज दिए।

इन धाराओं में दर्ज हुई एफआइआर

मीत ने थाना में शिकायत की तो पुलिस ने शनिवार रात नैना पर आइपीसी की धारा 420,417,177 और 495 के तहत एफआइआर दर्ज कर ली।

Related Articles

Back to top button