Guna Bus Accident: डंपर से टक्कर के बाद हादसा , बस में लगी आग , मृतकों का आंकड़ा 13 पहुंचा, सीएम ने कैंसिल किए सभी कार्यक्रम..
गुना। मध्य प्रदेश के गुना में बुधवार की रात को बस में आग लग गई। हादसा इतना भयानक था कि बस में 13 लोग जिंदा जल गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुना-आरोन रोड़ यह घटना हुई जब निजी बस और डंपर के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस में आग लग गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन कुछ लोग बस के अंदर फस गए थे।
इस पूरी घटना के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और प्रत्येक मृतक के परिजन को चार लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता देने की घोषणा कर दी है। इस पूरी घटना के जांच के आदेश भी मुख्यमंत्री ने दे दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं। वह भोपाल से गुना के लिए निकलेंगे। इससे पहले वह मंत्रालय में पीडब्लूडी और कृषि विभाग की समीक्षा बैठक लेने वाले थे।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस घटना को ‘दुखद’ बताया। उन्होंने कहा, ‘घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद मैंने कलेक्टर और एसपी से बात की और उन्हें राहत एवं बचाव अभियान शुरू करने का निर्देश दिया।’ उन्होंने यात्रियों की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया।






