देश
इतिहास में पहली बार, कारगिल की हवाई पट्टी पर वायुसेना के विमान की नाइट लैंडिंग, देखिए वीडियो
कारगिल। भारतीय सेना ने इतिहास रचते हुए पहली बार कारगिल की हवाई पट्टी पर विमान की सफल लैंडिंग की है। समुद्र तल से 8,800 फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित कारगिल हवाई पट्टी पायलटों के लिए सबसे ज्यादा चुनौतियां पेश करती है।
भारतीय वायु सेना (IMF) ने इसका वीडियो जारी किया है। IAF ने कहा, पहली बार IAF C-130 J विमान ने कारगिल हवाई पट्टी पर रात्रि लैंडिंग की। इस अभ्यास के दौरान टेरेन मास्किंग का काम करते हुए गरुड़ कमांडो को भी तैनात किया गया।






