उद्धव ठाकरे की अपील के बावजूद आज शिरडी बंद, CM से बयान वापस लेने की मांग

शिरडी: महाराष्ट्र के शिरडी में स्थानीय लोगों ने साई बाबा के जन्म स्थान को लेकर उपजे विवाद के बाद रविवार को बंद का आह्वान किया गया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अपील के बावजूद शिरडी ग्राम सभा ने रविवार को बंद करने का फैसला किया है। हालांकि, साई बाबा मंदिर के न्यासियों ने कहा कि शिरडी बंद के बावजूद साई बाबा का मंदिर खुला रहेगा। शिरडी स्थित साई मंदिर में देशभर के लाखों श्रद्धालु आते हैं।
पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि देश के कई साई मंदिरों में एक पाथरी में भी है। सभी साई भक्त इससे आहत हुए हैं, इसलिए इस विवाद को खत्म होना चाहिए। कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने शुक्रवार को कहा था कि श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं का पाथरी में विकास का विरोध जन्मस्थान विवाद की वजह से नहीं किया जाना चाहिए। वहीं शिवसेना एमएलसी नीलम गोरे ने एक बयान जारी करके कहा है कि आने वाले सप्ताह में मुख्यमंत्री शिरडी के लोगों से मिलेंगे और इस मसले का समाधान करेंगे।