महिला को साथ ले जाने के विवाद में फूंक दिए तीन मकान

खंडवा। ग्राम लखनगांव में महिला को साथ ले जाने के विवाद में तीन मकानों में 12 से अधिक लोगों ने मिलकर आग लगा दी। इसमें घरेलू सामान सहित 12 बकरियां भी जल गई। पुलिस ने छह नामजद आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।
जावर थाना क्षेत्र की घटना
घटना जावर थाना क्षेत्र की है। पुलिस के मुताबिक फरियादी धुंधरी बाई पत्नी लाल सिंह ने शिकायत में बताया कि बुधवार को ग्राम लखनगांव में तीन मकानों में आरोपित वेस्ता पुत्र रतन, मेहताब पुत्र वेस्ता, बुधेसिंह पुत्र वेस्ता, मुकाम सिंह पुत्र रतन, सुमेर पुत्र मुकाम, निवासी लखणगांव व राजेंद्र दुदवा निवासी बिजौरा भील व अन्य आरोपित ने एक मत होकर हमला करते हुए आग लगा दी थी।
यह था मामला
आरोपित मेहताब की पत्नी सुनीता उर्फ सलीता फरियादी धुंधरीबाई के लड़के इंदर के साथ रहने आ गई थी। इस पर मेहताब ने आपत्ति ली थी। इसे लेकर लखनगांव मे पंचायत बैठी थी। इसके बाद सुनीता उसके पति मेहताब के साथ वापस चली गई थी। इस बात को लेकर आरोपित एक साथ एक मत एक राय होकर आए और फरियादी के स्वजनों को अश्लील गालियां दी।
तीनों लड़कों ने लगाई आग
फरियादी के तीनों लड़के दलसिंह, निहाल सिंह, इंदरसिंह के घर में आग लगा दी। इससे उनके घर जल गए। घर में रखा सामान बिस्तर पेटी, बर्तन, कपडे, कोठी, अनाज, पंखे, पेटियों में रखी रकम, दस्तावेज, किताबें जल गई।घर में बंधी 12 बकरियां जल गई थी। इससे करीबन ढाई लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।
पुलिस का अमला और फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंचा
घटना की सूचना मिलते ही जावर पुलिस का अमला और फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंचे आग पर काबू पाया। जब तक आरोपित भाग निकले थे। पुलिस ने सभी आरोपित के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश मे टीम रवाना कर दी है।