उत्तरप्रदेश
सज-संवरकर आए राम… संपूर्ण श्रृंगार में रामलला की सबसे नई तस्वीर
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा से पहले रामलला की संपूर्ण श्रृंगार की पहली तस्वीर सामने आ गई है. इससे पहले गुरुवार को रामलला की मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित किया गया था. इस तस्वीर में श्रीराम के आंखों में पट्टी बंधी हुई है लेकिन उनका संपूर्ण श्रृंगार देखने लायक है. तस्वीर में श्रीराम के चेहरे पर मधुर मुस्कान और माथे पर तिलक मूर्ति को दिव्य और अलौकिक बना रहा है. मूर्ति में भगवान रात के हाथों में धनुष और बाण भी दिखाई दे रहा है.






