ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...
मध्यप्रदेश

भगवामय हुआ इंदौर, पताकाओं से सजे बाजार, जगह-जगह निकल रहे जुलूस और प्रभात फेरी

इंदौर। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर इंदौर में खासा माहौल है। जगह-जगह धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में प्रभात फेरी और जुलूस निकाले जाने का भी दौर शुरू हो गया है। रविवार को राजवाड़ा क्षेत्र में जुलूस निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में राम भक्त भगवा ध्‍वज थामकर शामिल हुए।

इंदौर के बाजारों में एक माह पहले से ही केसरिया ध्वज और भगवान राम के कटआउट दिखाई देने लगे थे। शहर की ज्यादातर सड़कों को भगवा पताकाओं और झंडियों से सजाया गया है। पाटनीपुरा मार्ग पर दुकानें और सड़क के बीचों-बीच डिवाइडर पर झंडे, झंडियां व पताका लगाए गए हैं। इसी तरह रणजीत हनुमान मंदिर रोड, अन्नपूर्णा रोड, राजबाडा क्षेत्र सहित अन्य मार्केट को सजाया गया है।

पूजन सामग्री की दुकानों पर भीड़ नजर आ रही है। लोग भगवा झंडे, पूजन सामग्री, राम दरबार, भगवान की मूर्तियां, तस्वीरें और सजावट के सामान की काफी मांग कर रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि कुछ दिनों में यह मांग कई गुना बढ़ गई है। सामग्री न मिलने पर लोग बुकिंग तक करवा रहे हैं। खरीदारों का कहना है कि आम दिनों से सामग्री थोड़ी महंगी मिल रही है। हालांकि बाजार में सबसे ज्यादा भगवा ध्वज और राम दरबार की मांग की जा रही है। साथ ही लकड़ी के राम दरबार की खास मांग है। यहां 20 से लेकर 300 रुपये तक के झंडे और 150 से लेकर हजारों की कीमत में राम दरबार मिल रहे हैं।

श्रीराम प्रतिष्ठा को लेकर देश भर के लोगों से घरों, मोहल्लों, बिल्डिंग और दुकानों को सजाने का आव्हान किया गया है। इस उत्सव में लोग उत्साह के साथ हिस्सा ले रहे हैं। हर कोई अपने स्तर पर भगवान राम के स्वागत की तैयारी कर रहा है। इसके लिए घरों, दुकानों को सजाया जा रहा है। ऐसे में बाजारों में सबसे ज्यादा सजावट की डिमांड बढ़ी है। दुकानदारों का कहना है कि बाजार में 30 फीसद तक सजावटी सामाग्री की मांग बढ़ी है। सजावट के काम में आने वाले सभी मटेरियल की खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है।

शहर में 22 जनवरी के लिए घरों को लाइटों और फूलों से सजाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए लोग मार्केट में फूलों के लिए बुकिंग तक करवा रहे हैं। ऐसे में कई लोग कई गुना महंगी कीमत पर भी फूल लेने को तैयार हैं, वहीं बाजार में कस्टमाइज भगवान राम के फोटो फ्रेम भी खरीदें जा रहे हैं। बाजार में दिखने वाली चहल-पहल ज्यादातर श्रीराम प्रतिष्ठा को लेकर ही दिखाई दे रही है। घरों में सुंदरकांड पाठ की भी व्यवस्था की जा रही है। हर तरह उल्लास का माहौल है और रामलला को लाने की तैयारी जोर शोर पर चल रही है।

Related Articles

Back to top button