स्वाइन फ्लू को लेकर तेलंगाना अलर्ट, अब तक कुल 150 मामले

हैदराबाद। अब तक तेलंगाना (Telangana) में स्वाइन फ्लू (Swine Flu) के 150 मामले सामने आए हैं। आशंका जताई गई है कि आने वाले दिनों में ये मामले बढ़ सकते हैं। सरकार द्वारा संचालित इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसीन (Institute of Preventive Medicine) के डायरेक्टर डॉ शंकर (Dr Shankar) ने रविवार को कहा, ‘अब तक हमने करीब 370 लोगों की जांच की जिसमें से 150 लोग स्वाइन फ्लू के लिए पॉजिटीव पाए गए। डेंगू का मौसम खत्म होने के बाद हर साल सितंबर से स्वाइन फ्लू का दौर शुरू हो जाता है जो फरवरी तक रहता है।’ उन्होंने आगे बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल स्वाइन फ्लू के अधिक मामले नहीं आए हैं। जनवरी में अब तक स्वाइन फ्लू के 30 मामले देखे गए। हालांकि तेलंगाना सरकार ने पूरे राज्य में मेडिकल स्टाफ को अलर्ट कर दिया है।
स्वाइन इंफ्लूएंजा वायरस से होने वाला स्वाइन फ्लू संक्रामक बीमारी है। यह एक से दूसरे में छींक व खांसी से फैलता है। इस साल के कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्वाइन फ्लू का खतरा कई राज्यों में मंडराने लगा है। पिछले साल इस संक्रामक बीमारी ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। इससे स्वास्थ्य विभाग में भी हैरानी थी कि इतने मामले कैसे आए।
बीमारी पर अंकुश लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग पहले ही अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम इसके लिए घर-घर जाकर इस बीमारी से लोगों को अवगत करा रही है। उल्लेखनीय है कि इस बीमारी का आगमन अधिकतर जनवरी व फरवरी महीने में देखने को मिलता है। इस मौसम में बुखार को लेकर सतर्क रहना जरूरी है। इसे नजरअंदाज न कर डॉक्टरों से सलाह लेनी चाहिए। स्वाइन फ्लू संक्रामक बीमारी है जो सांस से संबंधित है। सामान्य तौर पर यह वायरस H1N1 के कारण होता है। हालांकि H1N2, H3N1 और H3N2 के रूप में वायरस सूअर (Pig) में मौजूद होते हैं।