CUET PG के रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन आज, इस दिन से खुलेगा करेक्शन विंडो, जानिए कब होगी परीक्षा

इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी सहित देशभर की 200 स्टेट तथा सेंट्रल यूनिवर्सिटी में संचालित पीजी कोर्स में दाखिले के लिए होने वाली सीयूईटी के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की 31 जनवरी यानी आज अंतिम तारीख है। इस दौरान छात्र एनडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 1 फरवरी तक अब फीस जमा की जा सकेगी। कई छात्रों के आवेदन में गलतियां हुई हैं। इसमें संशोधन के लिए विंडो 4 फरवरी तक खुली रहेगी। एक बार विंडो के बंद होने पर किसी भी तरह की गलतियों में संशोधन नहीं किया जा सकेगा।
डीएवीवी के आईआईपीएस, आईएमएस, लॉ सहित अन्य टीचिंग विभागों में प्रवेश के लिए यह प्रक्रिया चल रही है। छात्र रात 11.50 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। जो छात्र वर्तमान में बीकॉम, बीए, बीएससी, बीबीए और बीसीए या अन्य यूजी कोर्स के फाइनल ईयर में हैं और मुख्य परीक्षा नहीं भी हुई है तो भी वे रजिस्ट्रेशन करवाने में समर्थ हैं, क्योंकि बाद में उन्हें यूटीडी में प्रवेश के लिए दूसरा मौका नहीं मिलेगा।
डीएवीवी के एमबीए फाइनेंस, मार्केटिंग, एचआर, ई-कॉमर्स, एपीआर, बिजनेस इकोनॉमिक्स, फाइनेंशियल सर्विसेज एमबीए स्पेशलाइजेशन और एलएलएम , एमएससी एप्लाइड मैथेमेटिक्स, एमटेक इंस्ट्रूमेंटेशन, एमएससी , एमएससी स्टैटेटिक्स, एमएससी इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी सहित अन्य कोर्स इसमें शामिल हैं। परीक्षा 11 मार्च से शुरू होगी, जो 28 तक चलेगी। 17 अप्रैल तक रिजल्ट घोषित होगा। 1 से 21 मई तक काउंसलिंग हो जाएगी जिसके बाद छात्रों के कॉलेज सत्र की शुरुआत की जा सकेगी।