ब्रेकिंग
विवादित बोल पर पलटे गिरिराज सिंह? 'नमक हराम' बयान पर सफाई में बोले- 'जो सरकार का उपकार नहीं मानते, म... अयोध्या में दीपोत्सव का दिव्य नजारा! घाटों पर जगमगाएंगे 26 लाख दीपक, पहली बार 11 हजार स्वदेशी ड्रोन ... हेरिटेज स्ट्रीट इलाके में मची अफरा-तफरी, डरे लोग इस बार बिक्रम मजीठिया जेल में मनाएंगे दिवाली! Court ने सुनाया ये सख्त फैसला दिवाली से पहले Action में मान सरकार, अधिकारियों को जारी किए सख्त आदेश दिवाली पर रद्द हुई छुट्टियां! जारी हो गए नए आदेश, पढ़ें.. पटियाला के पूर्व मेयर संजीव शर्मा बिट्टू फिर कांग्रेस में शामिल पंजाब का ये जिला कर दिया सील! बढ़ाई सुरक्षा, हर तरफ पुलिस तैनात लुधियाना में कारोबारी के घर ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके से मिली पर्ची ने उड़ाए सबके होश BSF जवानों ने बरामद किया ड्रोन , अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
मध्यप्रदेश

बड़वाह में सौतेले पिता की दरिंदगी, 13 वर्षीय बेटी को धमकाकर चार दिनों तक करता रहा दुष्कर्म…

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह में सौतेले बाप के द्वारा मासूम 13 वर्षीय नाबालिक बेटी को डरा धमकाकर चार दिन तक दुष्कर्म करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। पिता की काली करतूत का पता लगने के बाद मां अपनी बेटी को लेकर थाने पहुंची ओर अपने पति के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को बड़वाह के दशहरा मैदान से गिरफ्तार किया है।आरोपी पिता अपनी 13 साल की बेटी को अकेले में ले जाकर बीते चार दिनों से लगातार दुष्कर्म कर रहा था।

 पिता द्वारा की जा रही हरकत के बारे में कुछ लोगों द्वारा उसकी सच्चाई पीड़िता की माँ को बताई गई। इसके बाद मां ने बड़वाह थाने पहुंचकर नाबालिग बेटी के साथ हुई हैवानियत की शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ठाकुर ने बताया की आरोपी मूल रूप से खंडवा जिले के पुनासा तहसील क्षेत्र का रहने वाला है। वह अपनी पत्नी एवं बेटी के साथ बीते दो माह से अधिक समय से बड़वाह क्षेत्र में रहकर पूरा परिवार मजदूरी का कार्य करता है। आरोपी की नियत शुरू से ही अपनी बेटी पर खराब थी। जब माँ काम करने जाती तो वह मौके का फायदा उठाकर अपनी बेटी को डरा-धमकाकर उस से लगातार 4 दिनों से दुष्कर्म कर रहा था।

वह उसकी मां को मार डालने की धमकी देता था। जिसके डर से नाबालिग अपने साथ हो रहे इस अपराध को सहती रही। दुष्कर्म करने के लिए वह बेटी को नदी-नाले के किनारे या झाड़ियो में लेकर जाता था। ऐसा करते हुए उसे किसी परिचित ने देख लिया और माँ को पूरी बात बता दी। जिसके बाद मां अपनी पीड़ित बेटी को लेकर बड़वाह पुलिस थाने पहुंची। उसने अपने पति के खिलाफ बेटी के साथ दुष्कर्म करने की शिकायत बड़वाह थाने में दर्ज कराई है। पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया की दस साल पहले उसका पति छोड़कर चला गया था। तब उसने आरोपी से दूसरी शादी की,तब से वह आरोपी के साथ ही रह रही थी। थाना प्रभारी  ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के कुछ ही घंटे बाद उसे दशहरा मैदान क्षेत्र से गिरफ्तार भी कर लिया है।

Related Articles

Back to top button