ब्रेकिंग
बिहार कांग्रेस में सियासी भूचाल! प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ एक गुट ने बुलाई गुप्त बैठक, बोले- 'अब इंकला... कोर्ट में उमर खालिद के वकील का बड़ा दांव: "केवल बयान पर आधारित केस, कोई ठोस सबूत नहीं", क्या मिलेगी ... सेना का इको-फ्रेंडली मिशन: युद्ध के मैदान से पहले पर्यावरण की जंग! भारतीय सेना के बेड़े में 113 ई-बस... PCB को दोहरा झटका! भारत के बाद अफगानिस्तान ने भी पाकिस्तान में खेलने से किया इनकार, त्रिकोणीय सीरीज ... दिवाली पर 'थामा' का धमाका! आयुष्मान-रश्मिका की फिल्म की एडवांस बुकिंग में मची जबरदस्त धूम, पहले ही द... गाजा सीजफायर पर संकट: हमास की 'यह शर्त' बनी बड़ी रुकावट, क्या फिर टूट जाएगा शांति का सपना? रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी: महंगाई के बावजूद धनतेरस पर ₹50,000 करोड़ के पार जाएगा सोना-चांदी का कारोबार सोने पर सुहागा! जियो फाइनेंस के 'गोल्ड 24K डेज' में 2% अतिरिक्त सोना और लकी ड्रॉ, ऑफर सीमित समय के ल... धनतेरस का महाभोग: धन के देवता कुबेर को चढ़ाएं यह खास मिठाई, बरसने लगेगा अपार धन! दिवाली ग्लो टिप्स: सुपर्णा त्रिखा का अचूक घरेलू उपचार, जिससे आपका चेहरा तुरंत चमक उठेगा
व्यापार

जल-जंगल-जमीन, सबको ऐसे संवारेगा अनंत अंबानी का ‘वनतारा’ प्रोजेक्ट

अंबानी घराने के छोटे राजकुमार अनंत अंबानी ने हाल में ‘वनतारा’ प्रोजेक्ट शुरू करने का ऐलान किया है. ये प्रोजेक्ट रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस फाउंडेशन मिलकर डेवलप कर रहे हैं, जो दुनियाभर के सताए हुए जानवरों का आशियाना बनेगा. ये भारत में अपनी तरह का पहला ऐसा प्रोजेक्ट है, जहां जानवरों की देखभाल होगी, उनका इलाज होगा. साथ ही उनके रहवास का भी यहां इंतजाम होगा.

‘वनतारा’ प्रोजेक्ट अनंत का सपना

रिलायंस ग्रुप का ‘वनतारा’ प्रोजेक्ट असल में अनंत अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. वह रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस फाउंडेशन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हैं. ये दुनिया का सबसे बड़ा एनिमल रेस्क्यू और रिहैबिलिटेशन सेंटर होगा. यहां दुनियाभर में घायल या चोटिल होने वाले जानवरों को लाया जाएगा. उनकी यहां देखभाल होगी, उनका इलाज किया जाएगा, उन्हें मौत के मुंह से बाहर निकाला जाएगा और उनके पुनर्वास का इंतजाम किया जाएगा.

जल-जंगल-जमीन की रक्षा करेगा ‘वनतारा’

‘वनतारा’ प्रोजेक्ट की एक अच्छी बात ये भी है कि ये पर्यावरण की दृष्टि से ‘जल-जंगल-जमीन’ का रक्षक होगा. इस एनिमल शेल्टर को जामनगर रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स के पास 3000 एकड़ में फैले ग्रीन बेल्ट में डेवलप किया गया है. यहां जानवरों को जंगल की तरह माहौल मिलेगा. इसलिए यहां हरी-भरी जमीन के साथ-साथ नेचुरल वॉटर बॉडीज का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. अभी इस सेंटर पर करीब 2,000 रेस्क्यू किए गए जानवर मौजूद हैं.

बचपन में जब अनंत बने ‘हाथी के साथी’

अनंत अंबानी ने इस बारे में एक टीवी चैनल का दिए इंटरव्यू में बताया कि जब वो 12 साल के थे, तब जयपुर से रणथंबौर जाते वक्त उन्होंने रास्ते में एक छोटे हाथी को देखा था. वह काफी बुरी हालत में था, तब उन्होंने अपनी मां नीता अंबानी से उसे बचाने के लिए कहा. हम उस हाथी को अपने साथ ले आए और आज करीब एक दशक से भी ज्यादा समय के बाद हम ‘वनतारा’ प्रोजेक्ट को शुरू कर पाए हैं. तब हमें हाथी की देखभाल के बारे में कुछ नहीं पता था, आज हमारे पास हाथियों की देखभाल के लिए 300-400 प्रोफेशल्स की टीम है.

रिलायंस ग्रुप का कहना है कि आज ‘वनतारा’ में 200 से ज्यादा हाथी हैं, 300 के करीब बड़ी बिल्लियां जैसे तेंदुआ, बाघ, शेर और जगुआर हैं. यहां मगरमच्छ, सांप और कछुआ समेत करीब 1200 सरीसृप (रेपटाइल्स) भी हैं.

Related Articles

Back to top button