ब्रेकिंग
अनुराग जैन पर मोहन सरकार का भरोसा, एक साल और बढ़ा कार्यकाल डॉग बाइटिंग के लिए बदनाम रतलाम में गई फिर एक जान, कुत्ते के काटने के 28 दिन बाद युवक की मौत MP में दहेज का काला सच, 18 महीने में 719 हत्याएं, हर दिन एक महिला की मौत डुमना एयरपोर्ट से फ्लाइट संचालित करने RFP जारी, 3 बिंदुओं पर जवाब पेश करे सरकार: हाईकोर्ट अब भोपाल की ट्रेनों में मिलेंगी दूध जैसी सफेद ‘तकिया-चादरें’, मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री से यात्रियों को सा... जबलपुर में ट्रेन में किन्नर बनकर ठगी, RPF ने किया भंडाफोड़ भोपाल-छिंदवाड़ा-इंदौर सहित 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी फिट रहने के लिए सारा तेंदुलकर करती हैं पिलेट्स, जानें इसे करने के जबरदस्त फायदे महाराष्ट्र: शिवसेना के विधायक अमोल खताल पर हुआ हमला, हाथ मिलाने के बहाने किया अटैक कर्नाटक-केरल सीमा पर हुआ भयानक सड़क हादसा, बस के ब्रेक हुए फेल, 6 की हुई मौत
मध्यप्रदेश

शादी में हर्ष फायरिंग, गोली लगने से एक घायल, लाइसेंसी हथियार थाने में जमा

मुरैना। सोमवार की देर रात को विसंगपुरा में आई एक बारात में हर्ष फायर किया गया। जिसमें एक बुजुर्ग के पैर में गोली जा लगी। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपित पर धारा 308 के तहत मामला दर्ज किया है। हर्ष फायर में कई हादसे सामने आ चुके हैं। पुलिस ने हर्ष फायर पर प्रतिबंध लगा रखा है।

जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात को विसंगपुरा गांव में बारात आई थी, जिसमें रमेश बघेल उम्र 60 साल निवासी गस्तुआ सुमावली भी शामिल होने के लिए आया था। इसी बीच रात 11 बजे बारात चढ़ाई जा रही थी, तभी किसी युवक ने कट्टे या बंदूक से हर्ष फायर कर दिया। जिससे गोली रमेश बघेल के पैर को छूकर निकल गई इस बीच रमेश बघेल घायल हो गया। जिस पर उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस ने इस मामले में रमेश के बेटा अशोक बघेल की फरियाद पर बुधवार को अज्ञात आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं पुलिस अब फायरिंग करने वाले आरोपित की पहचान करने में जुटी हुई है।

नहीं थम रही शादियों में फायरिंग

शादियों में फायरिंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध है, यहां तक कि फायरिंग होने पर गार्डन संचालक की जिम्मेदारी भी तय कर दी गई। बड़ी बात यह है कि इस समय हथियार भी थानों में जमा है। इसके बावजूद शादियों में हथियार लहराने या फायरिंग के मामले सामने आ रहे है। एक सप्ताह पहले ही अंबाह में युवक डीजे पर कट्टे लेकर डांस करते हुए नजर आए। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। इससे पहले पोरसा क्षेत्र के गार्डन में भी युवक हथियारों के साथ नजर आए थे। इसके बाद विसंगपुरा में फायर होने से एक बुजुर्ग भी घायल हो चुका है।

Related Articles

Back to top button