ब्रेकिंग
रायपुर में 23 जनवरी को IND Vs NZ T20 मैच, शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की बन... ''नियुक्ति दो या मृत्यु दो'', रायपुर में सीएएफ वेटिंग अभ्यर्थियों का गृहमंत्री विजय शर्मा के घर के ब... सुप्रीम कोर्ट में कथित छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ट्रायल ट्रांसफर करने की याचिका पर हुई सुनवाई 100 से ज्यादा वैगन के साथ दौड़ी सबसे लंबी दूरी वाली अनब्रोकन मालगाड़ी, पश्चिम मध्य रेलवे ने रचा इतिह... कराहल जनपद पंचायत कार्यालय में गालीगलौज और मारपीट, सरकारी दस्तावेज फाड़े सागर में व्यस्त चौराहे पर घाटी चढ़ते ही कार के ब्रेक फेल, लोगों की सांसें ऊपर-नीचे प्रिया मेहरा को दोस्त तुषार ने पीटा और छत से उठाकर नीचे फेंका, पुलिस ने खोला राज हाई कोर्ट में प्रमोशन में आरक्षण के मामले में सुनवाई, अनारक्षित वर्ग में भी पदोन्नति की मांग भोपाल में रोड पर अचानक गिरा युवक, इंस्पेक्टर विवेक फरिश्ता बन आए और बचाई जान शाम होते ही क्लासरूम में बदल जाता है रीवा का ये पुलिस स्टेशन, 100 से ज्यादा बच्चों की लगती है पाठशाल...
धार्मिक

ये है दुनिया की सबसे बड़ी कुरान… 2 लोग मिलकर पलटते हैं पन्ना, लगा है सोना-चांदी

मजहब-ए-इस्लाम के पाक माहे रमजान में जयपुर का रवींद्र मंच गंगा-जमुनी तहजीब का संगम बना हुआ है. यहां हीरक जयंती के मौके पर चल रहे रंग उत्सव में पवित्र कुरान मजीद प्रदर्शनी के लिए लाई गई है. दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा कुरान शरीफ है. इस पाक किताब को देखने के लिए राजस्थान की डिप्टी सीएम भी पहुंची हैं.

ये कुरान मजीद राजस्थान के टोंक जिले में साल 2012 में बनना शुरू हुई और दो सालों में जाकर तैयार की गई. ढाई क्विंटल वजनी और साढ़े दस फ़ीट की ये कुरान शरीफ जल्द ही गिनीज वर्ल्ड बुक के रिकॉर्ड में शामिल हो सकती है. इस पवित्र किताब को देखने के लिए लोगों की भीड़ रवींद्र मंच पर उमड़ रही है.

2 लोग मिलकर पलटते हैं पन्ने

रंग उत्सव में लाई गई कुरान मजीद के एक पन्ने को पलटने में दो से तीन लोगों को जुटना पड़ता है. दरअसल, ये कोई आम कुरान शरीफ नहीं बल्कि इसे दुनिया की सबसे बड़ी कुरान शरीफ बताई जा रही है. इसका वजन ढाई क्विंटल है. कुरान मजीद की लंबाई 125 इंच और चौड़ाई 90 इंच है. ये करीब 10.5 फीट ऊंची और खोलने के बाद ये 17 फीट लंबी है.

चांदी के कोने और गोल्डन प्लेट का हुआ इस्तेमाल

इस कुरान मजीद की खासियत के बारे में मौलाना जमील अहमद ने बताया कि इस पाक कुरान की हर लाइन अरबी के अलिफ अक्षर यानि लफ्ज से शुरू होती है, इसलिए इसे अल्फ़ी कुरआने करीम भी कहते हैं. इस कुरान शरीफ के हर पेज में 41 लाइनें हैं. जिल्द पर चांदी के कोने और गोल्डन प्लेट लगी हुई है. खोलने और बंद करने के लिए पीतल के कब्जों का इस्तेमाल किया गया है. कुरान शरीफ के एक पेज को पलटने में या खोलने में 2 शख्स को लगना पड़ता है. इसकी जिल्द खोलने के लिए 6 लोगों की जरूरत होती है.

कंप्यूटर नहीं, हाथ से बनाया गया डिजाइन

मौलाना जमील अहमद का दावा है कि यह हाथ से लिखी हुई दुनिया की सबसे बड़ी और भारी कुरान मजीद है. इसका डिजाइन भी कम्प्यूटर से नहीं, बल्कि हाथ से बनाया गया है. कागज भी हैंडमेड हैं, जो सांगानेर में बने हैं. इसे लिखने वाले टोंक के ही गुलाम अहमद हैं. इस कुरान मजीद को तैयार करने में मौलाना जमील की बेटियों ने अपने भाइयों, चाचा के साथ मिलकर लिखा और सजाया है.

Related Articles

Back to top button