मध्यप्रदेश
इंदौर में दीवार में जा घुसी तेज रफ्तार कार, घायल हुईं पार्टी गर्ल्स
इंदौर। स्कीम-140 में सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार दीवार में जा घुसी। कार इतनी तेज थी की दीवार और कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार में युवकों के साथ युवतियां बैठी थी। युवतियों को चोट आई है।
घटना सोमवार रात की है। तिलक नगर पुलिस के मुताबिक, कार तेज म्यूजिक बज रहा था। हादसे के बाद भीड़ जमा हो गई थी। लोगों ने युवक-युवतियों की मदद की और एम्बुलेंस व पुलिस को बुलाया। उन्होंने पुलिस को बताया कि कार में काफी तेज आवाज में म्यूजिक बज रहा था। संभवत: पार्टी कर लौट रहे थे। फिलहाल कार को थाने में खड़ा कर लिया है।






