ब्रेकिंग
मालिक ने डॉगी का बनाया आधार कार्ड, तस्वीरें सोशल मीडियो पर वायरल, यूजर बोले- टॉमी भैया तो… सड़क पर खड़ी थी खून से सनी लावारिस स्कूटी, अंधेरे में धब्बों का पीछा करते हुए तालाब तक पहुंचे लोग, म... मुरादाबाद: बार में अचानक चलने लगे लात-घूंसे, हुई फायरिंग… स्टाफ और लोगों में खूब हुई मारपीट भांजी की सगाई से इतना बौखलाया, इंजेक्शन में भरा तेजाब, खिड़की से स्प्रे कर जला दिया चेहरा… इस बात से... दरभंगा: प्यार, शादी और कत्ल! लव मैरेज के बाद पत्नी पर हुआ बेवफाई का शक, कैंची से गोदकर की हत्या पत्नी से अचानक मिलने पहुंचा कांस्टेबल, दरवाजा था अंदर से बंद, बोली- मैं नहीं खोलूंगी; पति ने बुला ली... सितंबर में आफत वाली बारिश! बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने का अलर्ट, 6 राज्यों के कई जिलों में स्कूल बंद…... 27 छक्के बरसे… विराट कोहली के चेले ने 38 गेंदों में मचाया कोहराम, 308 की स्ट्राइक रेट से रिंकू सिंह ... गणपति के दर्शन के लिए पंडाल पहुंची ऐश्वर्या-आराध्या, हेयरस्टाइल देख लोग करने लगे ट्रोल बप्पा को विदा करने का समय करीब, इस दिन होगा गणपति विसर्जन, जानें शुभ मुहूर्त और परंपराएं
मध्यप्रदेश

हर रोज 30-40 हजार उपभोक्ताओं को लग रहा कटौती का करंट

 ग्वालियर(नप्र)। एक तरफ गर्मी और दूसरी तरफ बिजली कटौती का करंट हर रोज तीस से चालीस हजार उपभोक्ताओं को लग रहा है। शहर में हो रही घोषित के साथ अघोषित कटौती से लोग परेशान हैं। दरअसल घोषित कटौती के बाद भी कई बार बिजली का आना-जाना लगा रहता है। इस कारण गर्मी में लोग बेहाल हो रहे हैं। अप्रैल माह में गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं। शहर में तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। ऐसे में गर्मी से राहत देने वाले इलेक्ट्रानिक उपकरण कूलर, पंखे, एसी और फ्रीज का उपयोग बढ़ गया है।

संधारण और निर्माण कार्य के नाम पर चार से पांच घंटे तक घोषित कटौती हो रही है, लेकिन मुश्किल यह है कि अघोषित कटौती अलग हो रही है। इसका कोई हिसाब नहीं है। हर 10 से 15 मिनट के लिए बिजली का आना-जाना लोगों के घरों से लगा रहता है। बार-बार बिजली के जाने से कई तरह की परेशानी होती है और काम भी प्रभावित होते हैं। इसको लेकर जब संबंधित बिजली जोन पर शिकायत की जाती है तो कोई न कोई तकनीकी कारण बताकर बिजली बंद होना बता दिया जाता है। बिजली गुल होने पर जोन पर या फिर जिम्मेदार अफसरों को फोन लगाने पर मालूम पड़ता है कि फीडरों पर निर्माण कार्य के चलते कटौती की गई। वहीं इस मामले में अफसरों का कहना है कि शहर में संधारण और निर्माण कार्य के अलावा अघोषित कटौती नहीं हो रही है, लेकिन किसी तकनीकी कारण से बिजली बार-बार बंद हो सकती है।

और आज इन फीडरों पर गुल रहेगी बिजली

बिजली कंपनी द्वारा शुक्रवार को 12 फीडरों पर बिजली कटौती की जाएगी। नगर संभाग केंद्रीय के नई सड़क फीडर पर दोपहर तीन से शाम चार बजे तक बिजली गुल रहेगी। इससे फालका बाजार, छप्परवाला पुल, एमएलबी रोड, निर्धन नगर क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। जीवाजीगंज फीडर पर सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक बिजली गुल रहेगी। इससे गेंडे वाली सड़क, नया व पुरानी शांतिनगर, जौहरी कालोनी, बावन पायगा, नई सड़क क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। वर्कशाप फीडर पर सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक बिजली गुल रहेगी। इससे लेले साहब का बगीचा, लोहागढ़, अशोक कालोनी सहित अन्य क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। नगर संभाग पूर्व के ठाटीपुर उपकेंद्र और केशर बाग सब स्टेशन पर सुबह दस से दोपहर दो बजे तक बिजली गुल रहेगी। इससे एलएनआइपी, दूरदर्शन, आकाशवाणी तिराहा, सीता मैनोर होटल, केशर बाग अपार्टमेंट क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। विवेकानंद नीडम, ओहदपुर फीडर पर सुबह दस से दोपहर तीन बजे तक बिजली गुल रहेगी।

इससे औहदपुर, गुलमोहर, यशोदा रेजीडेंसी, ग्रीन पार्क, मेट्रो टावर सहित अन्य क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। नगर संभाग दक्षिण के सिंधी कालोनी, बौद्धनगर, हनुमान टाकीज, मामा का बाजार फीडर पर सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक बिजली गुल रहेगी। इससे मुंशियों का मोहल्ला, उर्मिला बिहार, रधिका बिहार, बौद्धनगर, सावरकर कालोनी, एसएएफ पेट्रोल पंप, सुर्वे का बाड़ा, मामा का बााजर, माधवगंज थाना, कदम साहब का बाड़ा सहित अन्य क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। नगर संभाग उत्तर के पड़ाव फीडर पर सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक बिजली गुल रहेगी। वहीं चंद्रनगर फीडर पर सुबह दस से दोपहर दो बजे तक बिजली गुल रहेगी।

Related Articles

Back to top button