ब्रेकिंग
पंजाब में राहत कार्य जोरो पर: पिछले 24 घंटों में 4711 बाढ़ पीड़ित सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाए गए पंजाब में आपदा के बीच सेवा की मिसाल: आम आदमी पार्टी यूथ और महिला विंग बाढ़ राहत में सबसे आगे, मुश्कि... कृषि मंत्री ने मुख्य कृषि अफ़सरों के साथ वीडियो कान्फ़्रेंस के द्वारा बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति का ... जीएसटी दर तार्किकरण के तहत राज्यों की वित्तीय स्थिरता के लिए मजबूत मुआवजा ढांचा तैयार किया जाए – हरप... मुख्यमंत्री की ओर से पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए उच्... बाढ़ के बीच ‘आप’ विधायक ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप आदर-सम्मान से सुरक्षित पहुंचाया, सीएम,... दरभंगा में PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, कांग्रेस से है जुड़ा देश के लिए सिर कटा देंगे, लेकिन सत्ता के लिए समझौता नहीं करेंगे- केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना PM मोदी पर टिप्पणी कांग्रेस-RJD की निंदनीय हरकत, राहुल गांधी माफी मांगे- भजनलाल शर्मा जम्मू में कुदरत का त्राहिमाम: बारिश से मची तबाही में 45 की मौत, उजड़े सैकड़ों आशियाने… स्कूल-कॉलेज ब...
दिल्ली/NCR

दिल्ली NCR में छाए बादल, बारिश के भी आसार… मौसम विभाग ने किया अलर्ट

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को हल्की बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर और आस-पास के क्षेत्रों में शुक्रवार शाम को कई जगहों पर हल्की बारिश के आसार हैं. हालांकि शनिवार से मौसम खुला रहेगा. अगले हफ्ते की शुरुआत में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा सकता है. दिल्ली एनसीआर में गुरुवार शाम से ही हल्की तेज हवाएं चल रही हैं जिसकी वजह से मौसम में बढ़ी गर्मी से लोगों को हल्की राहत मिली है.

मौसम विभाग के अलावा दिल्ली एनसीआर में बारिश की संभावना स्काइमेट वेदर ने भी जताई है. स्काईमेट वेदर के मेट्रोलॉजी एंड क्लाइमेट चेंज डिपार्टमेंट के वाइस प्रेसिडेंट महेश पलावत ने दिल्ली के मौसम में हुए बदलाव पर अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट जारी किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि अगले कुछ घंटों में दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश संभव है. हालांकि उन्होंने अपने पोस्ट में भारी बारिश से साफ इनकार किया है.

किसानों के लिए आफत

इन दिनों रबी की फसल के पकने का सीजन है, कई जगहों पर खेतों में कटाई चल रही है. ऐसे में हल्की या भारी बारिश दोनों ही किसानों के लिए बेहद नुकसानदायक हैं. बता दें कि कई जगहों पर खेतों में कटाई के बाद फसलों को खेतों में ही रखा गया है. ऐसे में बारिश होने से फसलों में नमी आ जाती है और इससे अनाज की गुणवत्ता कम हो जाती है. जिसकी वजह से मंडी में अनाज की कीमत किसानों को कम मिलती है. हालांकि ऐसे में राहत की बात ये है कि शनिवार से मौसम के खुले रहने की आशंका है. वहीं भारी बारिश के आसार फिलहाल नहीं है.

कैसा रहेगा अगले हफ्ते मौसम

दिल्ली एनसीआर में अगले हफ्ते की शुरुआत तेज गर्मी के साथ संभव है. वहीं गुरुवार तक अधिकतम तापमान एक बार फिर से 39 डिग्री तक जा सकता है. जिसकी वजह से एनसीआर के लोगों को अप्रैल के दूसरे हफ्ते से ही भीषण गर्मी का इनुभव होगा.

Related Articles

Back to top button