ब्रेकिंग
राजघराने की गरिमा तार-तार: आखिरी महारानी के अंतिम संस्कार में भिड़े परिजन, श्मशान घाट बना अखाड़ा टॉपर से जलन या सनक? "उसे सम्मान मिला, हमें अपमान..." - मुरादाबाद कांड के आरोपियों का खौफनाक कबूलनामा मुखाग्नि देने चला था बेटा, तभी फोन पर गूंजी मां की आवाज: श्मशान की दहलीज से लौट आई खुशियां खतरनाक हुई दिल्ली की आबोहवा: 22 इलाकों में AQI 400 पार, घरों में कैद होने को मजबूर लोग पूर्व नेवी चीफ को नोटिस क्यों? ERO ने तोड़ी चुप्पी—कहा, जरूरी जानकारी न होने के चलते जारी हुआ ऑटोमेट... सिस्सू ट्रिप का है प्लान? कैंसिल हो सकती है आपकी छुट्टी, प्रशासन ने बाहर के लोगों की एंट्री पर लगाई ... "पाकिस्तान का दोहरा चेहरा! एक तरफ सीमा पर ड्रोन का आतंक, दूसरी ओर अमेरिका के साथ काउंटर-टेरर ड्रिल क... पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सेहत बिगड़ी: दिल्ली AIIMS में कराए गए भर्ती, डॉक्टरों की टीम निगरा... शादी का न्यौता या बर्बादी का संदेश? साइबर ठगों ने निकाला ठगी का नया तरीका, 'वेडिंग कार्ड' भेजकर लगा ... ड्रोन के बाद अब 'गुब्बारा साजिश'! जम्मू-कश्मीर सीमा पर पाकिस्तान की नई चाल, सेना का सर्च ऑपरेशन तेज
दिल्ली/NCR

EC के नोटिस पर भड़कीं AAP नेता आतिशी, कहा- बीजेपी का मुखपत्र बन गया है चुनाव आयोग

चुनाव आयोग ने आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी को भारतीय जनता पार्टी की शिकायत करने को लेकर नोटिस भेजा है. चुनाव आयोग ने नोटिस जारी सोमवार तक जवाब मांगा है. चुनाव आयोग की इस कार्रवाई पर आतिशी ने सवाल खड़े करते हुए ECI पर पक्षपात और BJP के कहने पर एक्शन लेने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की शिकायत पर चुनाव आयोग कोई कार्रवाई नहीं करता है, लेकिन बीजेपी की शिकायत पर अगले दिन ही नोटिस भेज दिया.

साथ ही आतिशी ने दावा किया उन्हें नोटिस मिलने से आधा घंटा पहले ही खबर को मीडिया में प्लांट कराया गया. आतिशी ने कहा कि आज चुनाव आयोग ने मेरी एक प्रेस कांफ्रेंस पर मुझे नोटिस भेजा ये बीजेपी की 4 अप्रैल को की गई शिकायत पर दिया गया है. उन्होंनेबताया कि अप्रैल को 11 बजकर 15 मिनट पर हर चैनल पर खबर चली और 11 बजकर 44 मिनट पर मुझे मिली. ऐसे में पहले खबर प्लांट होती है फिर कार्रवाई की जाती है.

बीजेपी का बन गया है मुखपत्र

आतिशी ने कहा कि आचार संहिता लागू होने के बावजूद जब देश की 6 राष्ट्रीय पार्टियों में से एक के मुख्यमंत्री को ईडी गिरफ्तार करती है तो क्या चुनाव आयोग ED को नोटिस भेजती है ? एक दल का खाता फ्रीज कर दिया गया. आयकर विभाग को नोटिस किया ? पार्टियों से पुराने रिकॉर्ड मांगें गए. अधिकारियों को बदला गया. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह के यहां रेड हुई. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग BJP का मुखपत्र बन गया है.

हमें मिलने का भी नहीं देता समय

आतिशी ने कहा कि विपक्षी नेताओं की शिकायतों पर कार्रवाई नहीं होती और बीजेपी की शिकायत पर 12 घंटे पर ना सिर्फ एक्शन होता है बल्कि बीजेपी के कहने पर खबर प्लांट भी कराई जाती है. आतिशी ने कहा कि हमने 29 मार्च, 1 अप्रैल और आज बीजेपी के आचार संहिता का उल्लंघन कर मुख्यमंत्री के आपत्तिजनक पोस्टर पर शिकायत की लेकिन अभी तक कोई एक्शन नहीं हुआ.

आयोग की निष्पक्षता पर सवाल

आज चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल है. आपको इस देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने की जिम्मेदारी दी गई है. तीनों चुनाव आयुक्त TN सेशन जी के उत्तराधिकारी हैं. आज आपसे अपील करना चाहती हूं कि आप केंद्र के सामने नतमस्तक मत हों. ईडी, सीबीआई तो नतमस्तक है हीं, नहीं तो आपको भी गलत कारणों के लिए याद रखा जाएगा. हम नोटिस का जवाब देंगे. अपने जवाब में निष्पक्षता और जिम्मेदारी याद दिलाएंगे.

Related Articles

Back to top button