ब्रेकिंग
अब सिर्फ चेहरा नहीं, रणनीतिकार भी": नए साल में कांग्रेस का पावर बैलेंस बदलेगा, प्रियंका गांधी के पास... आलीशान लाइफस्टाइल और काली कमाई": करोड़ों की गाड़ियां, महंगी शराब और फर्जीवाड़ा; कॉल सेंटर घोटाले का ... दोषी पर सजा नहीं": पत्नी ने पति पर किया तलवार से वार, फिर भी कोर्ट ने क्यों दी रिहा करने की मोहलत? महायुति में 'सीट शेयरिंग' का खेल: 200 सीटों पर बनी बात, बाकी 27 पर फडणवीस और शिंदे करेंगे आखिरी फैसल... NCR वालों ने ली राहत की सांस: AQI में सुधार के बाद CAQM का बड़ा फैसला, निर्माण कार्यों और भारी वाहनों... कब्जा करने वालों की खैर नहीं": यूपी विधानसभा में सीएम योगी की दहाड़— 'गरीब की जमीन पर हाथ डाला तो बु... भक्ति के सफर का दुखद अंत: उज्जैन से लौट रहे परिवार पर पलटा मौत का कंटेनर, कोटा के पास दो जिंदगियां ख... बलात्कारी आजाद, न्याय शर्मसार": हाई कोर्ट के फैसले पर पीड़िता का प्रहार, अब सुप्रीम कोर्ट में होगी आ... खाकी के साये में खूनी खेल: पुलिस कस्टडी में गैंगस्टर पर अंधाधुंध फायरिंग, हरिद्वार में मचा हड़कंप बलात्कारी को जमानत, डर में पीड़िता… कुलदीप सिंह सेंगर की बेल पर भड़के राहुल गांधी
उत्तरप्रदेश

मुख्तार के घर जाने के बाद मिली धमकियां, लेकिन मौत तो…ओवैसी का बड़ा खुलासा

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी 31 मार्च को उनके घर पहुंचे थे. असदुद्दीन ओवैसी ने गाजीपुर पहुंच कर अंसारी के परिजनों से मुलाकात की थी. उनकी और परिवार की ये मुलाकात कई घंटों चली थी और ओवैसी ने रोजे के लिए सहरी भी अंसारी के परिवार के साथ ही की थी. लेकिन ओवैसी ने अब बयान दिया है कि मुख्तार अंसारी के घर से लौटने के बाद से ही उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने इस बात का खुलासा हैदराबाद में एक जनसभा के दौरान किया है.

ओवैसी ने धमकी देने वालों से कहा, जो लोग मुझे मारने की धमकी दे रहे हैं, वो ये जान लें कि मेरी मौत तभी आएगी जब अल्लाह चाहेगा, अगर मेरा वक्त नहीं है तो मैं नहीं मरुंगा. अपनी इस बात की दलील देने के लिए ओवैसी ने कुरान की आयत भी लोगों के सामने पढ़ी. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि मैं अंसारी के ही नहीं जुनैद और अखलाक के घर भी गया था, जिन्हें भीड़ ने मार दिया था.

“मैं मुर्गे का बच्चा नहीं हूं”

हैदराबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए औवेसी ने कहा, “मुझे धमकी देने वालों सुन लों, मैं कोई मु्र्गी का बच्चा नहीं हूं, मैं पीठ नहीं दिखाउंगा, चाहे तुम्हारा बाप भी आएगा तो मैं मुकाबला करुंगा.” ओवैसी का ये बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस बयान के बाद कुछ ओवैसी समर्थकों को उनकी सुरक्षा की भी चिंता हो रही है.

2022 चुनाव में ओवैसी पर हुआ था हमला

इससे पहले भी ओवैसी पर जानलेवा हमला हो चुका है. 2022 उत्तर प्रदेश चुनाव से एक जनसभा करके लौट रहे ओवैसी की कार पर ढांसना के छिजरासी टौल पिलाजा पर गोलियां चलाई गई थी. जिसके बाद केंद्र सरकार ने उन्हें Z प्लस सुरक्षा प्रदान कर रखी है. बता दें ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी पर भी जानलेवा हमला हो चुका है.

Related Articles

Back to top button