ब्रेकिंग
मालिक ने डॉगी का बनाया आधार कार्ड, तस्वीरें सोशल मीडियो पर वायरल, यूजर बोले- टॉमी भैया तो… सड़क पर खड़ी थी खून से सनी लावारिस स्कूटी, अंधेरे में धब्बों का पीछा करते हुए तालाब तक पहुंचे लोग, म... मुरादाबाद: बार में अचानक चलने लगे लात-घूंसे, हुई फायरिंग… स्टाफ और लोगों में खूब हुई मारपीट भांजी की सगाई से इतना बौखलाया, इंजेक्शन में भरा तेजाब, खिड़की से स्प्रे कर जला दिया चेहरा… इस बात से... दरभंगा: प्यार, शादी और कत्ल! लव मैरेज के बाद पत्नी पर हुआ बेवफाई का शक, कैंची से गोदकर की हत्या पत्नी से अचानक मिलने पहुंचा कांस्टेबल, दरवाजा था अंदर से बंद, बोली- मैं नहीं खोलूंगी; पति ने बुला ली... सितंबर में आफत वाली बारिश! बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने का अलर्ट, 6 राज्यों के कई जिलों में स्कूल बंद…... 27 छक्के बरसे… विराट कोहली के चेले ने 38 गेंदों में मचाया कोहराम, 308 की स्ट्राइक रेट से रिंकू सिंह ... गणपति के दर्शन के लिए पंडाल पहुंची ऐश्वर्या-आराध्या, हेयरस्टाइल देख लोग करने लगे ट्रोल बप्पा को विदा करने का समय करीब, इस दिन होगा गणपति विसर्जन, जानें शुभ मुहूर्त और परंपराएं
धार्मिक

क्यों लगता है सूर्य ग्रहण, जानें इस दौरान क्यों नहीं करनी चाहिए पूजा?

विज्ञान के मुताबिक सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण का लगना एक खगोलीय घटना है. इस खगोलीय घटना को लेकर कई मान्यताएं और अंधविश्वासों के साथ जोड़ा जाता है और ऐसा माना जाता है कि यह खगोलीय घटना हमारे लिए शुभ नहीं होती है. हिंदू धर्म में सूर्य ग्रहण या चंद्र ग्रहण के दौरान पूजा-पाठ करने की भी मनाही होती है. साथ ही ग्रहण के दौरान मंदिरों में प्रवेश की अनुमति नहीं होती और मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण के दौरान कुछ काम करने के लिए भी मना किया जाता है, और कुछ कामों को करने सलाह दी जाती है. बहुत से लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि आखिर सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण क्यों लगता है और ग्रहण के दौरान पूजा-पाठ करना चाहिए या नहीं, तो चलिए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.

इस साल का पहला चंद्र ग्रहण फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि यानी 25 मार्च होली के दिन लगा था. हालांकि यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखाई दिया था. अब इसके बाद साल का पहला सूर्य ग्रहण चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की अमावस्या तिथि पर लगने जा रहा है जो कि 8 अप्रैल सोमवार के दिन पड़ रही है. ऐसे में धार्मिक और ज्योतिष शास्त्र की दृष्टि से यह अमावस्या कुछ खास होने वाली है. ज्योतिष के अनुसार, सूर्य ग्रहण या चंद्र ग्रहण का व्यक्ति के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ता है. ऐसे में हम इस लेख में जानेंगे कि चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण क्यों लगता है और इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें.

सूर्य और चंद्र ग्रहण क्यों लगता है?

सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण को लेकर बहुत सी पौराणिक कथाएं मिलती हैं जिसके अनुसार, सूर्य और चंद्र ग्रहण की कथा को लेकर ऐसा कहा जाता है कि समुद्र मंथन के दौरान जब 14 रत्नों में से एक अमृत का कलश बाहर आया तो उसको लेकर देवताओं और असुरों के बीच विवाद छिड़ गया. यह देखकर भगवान विष्णु ने मोहिनी का रूप धारण किया और सभी को बारी-बारी से अमृतपान कराने को कहा, लेकिन जब देवताओं को अमृत बांटा गया, तभी स्वरभानु नामक एक राक्षस ने छल से सूर्यदेव और चंद्रदेव के बीच बैठकर दिव्य अमृत का पान कर लिया. हालांकि उस राक्षस के इस छल को दोनों देवताओं ने पहचान लिया.

सूर्य देव और चंद्रदेव ने इसकी जानकारी जग के पालनहार श्रीहरि विष्णु को दी. यह बात पता चलने पर श्रीहरि क्रोधित हुए और उन्होंने सुर्दशन चक्र से स्वरभानु राक्षस का सिर धड़ से अलग कर दिया, लेकिन उस अमृत के कारण उस असुर का शरीर दो हिस्सों में अमर हो गया. उसके सिर वाला हिस्सा राहु कहलाया और धड़ वाला हिस्सा केतु. यही वजह है कि राहु-केतु सूर्य और चंद्रमा से बदला लेने के लिए उन्हें समय-समय पर अपना ग्रास बना लेते हैं, जिसके चलते ही ग्रहण लगता है.

ग्रहण के दौरान पूजा करनी चाहिए है या नहीं?

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ग्रहण के दौरान पूजा-पाठ नहीं करना चाहिए. ग्रहण के दौरान सभी मंदिरों के कपाट सूतक काल में ही बंद कर दिए जाते हैं. साथ ही इस समय मंदिर जाना या पूजा करना अच्छा नहीं माना जाता है. हालांकि आंतरिक मन से पूजा-पाठ किए बिना भगवान का भजन-कीर्तन करना शुभ माना जाता है.

इसके अलावा इस दौरान कुछ भी खाने और पीने को मना किया जाता है. वहीं खाने-पीने की सभी चीजों में तुलसी का पत्ता डाल दिया जाता है, ताकि वह शुद्ध और खाने के योग्य रहे. सूर्य ग्रहण के समय हानिकारक किरणें निकलती हैं जिसकी वजह से वातावरण दूषित हो जाता है और वातावरण के दूषित होने के कारण खाना दूषित हो जाता है. इसलिए ग्रहण के दौरान खाना न खाने की सलाह दी जाती है.

Related Articles

Back to top button