ब्रेकिंग
दिल्ली में 3 साल का रिकॉर्ड टूटा, गुरुग्राम 0.5°C पर जमा; जानें कब मिलेगी गलन से राहत संभल कोर्ट का बड़ा फैसला: 52 जुम्मे और 1 होली वाले बयान से चर्चा में आए अफसर की बढ़ीं मुश्किलें सफेद कफ़न में लिपटा तेहरान: 2500 मौतें, 18000 गिरफ्तारियां और थमती नहीं विरोध की आग 2026 की महा-भविष्यवाणी: क्या चांदी ₹3.20 लाख के टारगेट को भी तोड़ देगी? सुप्रीम कोर्ट का 'हथौड़ा': कोल इंडिया को फटकार— 10 साल तक क्यों भटकाया? दिव्यांग उम्मीदवार को तुरंत ... राहुल गांधी का बड़ा अलर्ट: 'AI छीन लेगा IT की नौकरियां और मैन्युफैक्चरिंग पर होगा चीन का राज', छात्र... ZP इलेक्शन 2026: महाराष्ट्र में पंचायत चुनावों की घोषणा, फरवरी के पहले हफ्ते में होगा सियासी 'दंगल' दिल्ली में फिर गूंजी लॉरेंस बिश्नोई के नाम की गोली: रंगदारी नहीं दी तो व्यापारी के घर पर ताबड़तोड़ फ... इंटरनेशनल क्रिमिनल बनाम पैरोल: सरकार ने अबू सलेम की 14 दिन की अर्जी का किया विरोध, सिर्फ 2 दिन की दी... Zepto स्टोर बना 'टॉर्चर रूम': डिलीवरी बॉय को दी गई घिनौनी सजा, बदसलूकी की तस्वीरें देख खौल उठेगा खून
उत्तरप्रदेश

प्रेमजाल में फंसाया, शादी का वादा कर संबंध बनाए, दूसरी जगह बारात ले जाने की थी तैयारी, फिर…

उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिले के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने संतकबीरनगर जिले के मेहदावल थाना क्षेत्र निवासी एक युवक पर शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है. लड़का सोमवार को दूसरी जगह शादी के लिए बारात ले जाने की तैयारी में था तब युवती थाने पहुंच गई और युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा पुलिस के साथ प्रेमी के घर पहुंच गई. पुलिस को देखकर युवक और उसके घरवाले फरार हो गए हैं.

युवती ने कैंपियरगंज पुलिस को बताया कि मेहदावल के भौरा गांव के अभिषेक नाथ पाठक से 2014 में पढ़ाई के दौरान मुलाकात हुई थी. दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ते थे. लड़की ने कहा कि उसने मुझसे मीठी-मीठी बातें कर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और शादी का वादा किया. वह मुझे सुनहरे भविष्य का ख्वाब दिखा कर बार-बार मिलने के लिए बुलाने लगा. इस दौरान वह शारीरिक संबंध बनाने की भी कोशिश करता था.

‘बातों में फंसा कर बनाया संबंध’

लड़की ने कहा कि शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर उसने इमोशनल ब्लैकमेल कर कहा कि लगता है तुम्हें मुझ पर विश्वास नहीं है. बिना विश्वास के यह रिश्ता नहीं टिक सकता. उसने अपनी बातों के जाल में फंसा कर मेरे साथ संबंध बनाए. ऐसा उसने कई बार किया. बाद में शादी के लिए कहा तो नौकरी या व्यवसाय करने की बात कह कर मना कर देता था. वह कहता था कुछ व्यवसाय कर लें, अच्छा पैसा कमा लेंगे, मकान अच्छा बना लेंगे, गाड़ी रख लेंगे तब शादी कर तुम्हें आराम से रखेंगे.

सोमवार को बारात ले जाने की थी तैयारी

लड़की ने आरोप लगाया कि वह काफी दिनों तक वह टाल-मटोल करता रहा. शादी के लिए जब भी दबाव बनाती तो वह नाराज हो जाता था.लड़की ने कहा कि लड़के के परिजनों से जब ये बात बताई तो वह नाराज हो गए और उन लोगों ने मेरे साथ दुर्व्यवहार करते हुए शादी से मना कर दिया. इसके बाद लड़के फोन उठाना बंद कर दिया. बाद में पता चला कि संतकबीरनगर के एक गांव में उसकी शादी होने वाली है और वह सोमवार को बारात ले जाने की तैयारी में है. इसके बाद कानूनी कार्रवाई के अलावा मेरे पास कोई चारा नहीं बचा था.

पुलिस को देखकर आरोपी परिवार के साथ फरार

पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक अभिषेक नाथ पाठक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस युवती को लेकर आरोपित के मेहदावल थाना क्षेत्र के भौरा गांव पहुंची जहां पुलिस को देखकर आरोपित और उसके परिवार के सभी लोग भाग गए. मामले में एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है. युवक परिवार के साथ फरार है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button