ब्रेकिंग
दिल्ली में 3 साल का रिकॉर्ड टूटा, गुरुग्राम 0.5°C पर जमा; जानें कब मिलेगी गलन से राहत संभल कोर्ट का बड़ा फैसला: 52 जुम्मे और 1 होली वाले बयान से चर्चा में आए अफसर की बढ़ीं मुश्किलें सफेद कफ़न में लिपटा तेहरान: 2500 मौतें, 18000 गिरफ्तारियां और थमती नहीं विरोध की आग 2026 की महा-भविष्यवाणी: क्या चांदी ₹3.20 लाख के टारगेट को भी तोड़ देगी? सुप्रीम कोर्ट का 'हथौड़ा': कोल इंडिया को फटकार— 10 साल तक क्यों भटकाया? दिव्यांग उम्मीदवार को तुरंत ... राहुल गांधी का बड़ा अलर्ट: 'AI छीन लेगा IT की नौकरियां और मैन्युफैक्चरिंग पर होगा चीन का राज', छात्र... ZP इलेक्शन 2026: महाराष्ट्र में पंचायत चुनावों की घोषणा, फरवरी के पहले हफ्ते में होगा सियासी 'दंगल' दिल्ली में फिर गूंजी लॉरेंस बिश्नोई के नाम की गोली: रंगदारी नहीं दी तो व्यापारी के घर पर ताबड़तोड़ फ... इंटरनेशनल क्रिमिनल बनाम पैरोल: सरकार ने अबू सलेम की 14 दिन की अर्जी का किया विरोध, सिर्फ 2 दिन की दी... Zepto स्टोर बना 'टॉर्चर रूम': डिलीवरी बॉय को दी गई घिनौनी सजा, बदसलूकी की तस्वीरें देख खौल उठेगा खून
उत्तरप्रदेश

लाल जोड़ा पहन हाथों में मेहंदी रचाए बैठी थी दुल्हन, मंडप था तैयार, तभी पता चला दूल्हा तो…

लाल जोड़ा पहने और हाथों में पिया के नाम की मेहंदी रचाए एक दुल्हन अपने दूल्हे का इंतजार कर रही थी. बारात आने वाली थी. लड़की पक्ष के लोग इंतजार कर रहे थे. लेकिन न तो दूल्हा आया और न ही बारात में कोई और. पता चला कि दूल्हा तो फरार है. उसके घर वालों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. बाद में लड़की के घर वाले थाने पहुंचे और दूल्हे एवं उसके परिवार वालों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया.

जानकारी के मुताबिक, कानपुर के हनुमंत विहार में रहने वाली एक लड़की जो कि 11वीं की छात्रा है, उसका स्कूल टीचर शिवम दीक्षित के साथ अफेयर था. टीचर ने छात्रा से वादा किया था कि वो उससे शादी करेगा. बात घर वालों तक पहुंची तो वे भी मान गए. दोनों के घरवालों ने मिलकर शादी की बात तय की. 23 अप्रैल (मंगलवार) को वहीं के गेस्ट हाउस में शादी होनी थी.

लड़की के घरवाले सारा दहेज ला चुके थे. एक नई बाइक भी खरीद रखी थी. मंगलवार को घर में शादी की पूरी तैयारी चल रही थी. मेहमान भी आ गए थे. हलवाई भी खाना बनाने की तैयारी में जुट गया था. लेकिन इसी दौरान लड़की के घरवालों को पता चला कि शिवम दीक्षित के घरवालों ने नौबस्ता थाने में उसकी गुमशुदी की रिपोर्ट लिखा दी है.

बारात निकलने से पहले ही दूल्हा फुर्र

पता चला कि बारात निकलने से पहले दूल्हा ही घर से गायब हो गया है. लड़की के पिता का आरोप है कि दूल्हे शिवम के पिता मनोज दीक्षित मेरे घर अपने बेटों के साथ आए थे और कह रहे थे कि 5 लाख और एक वैगनआर कार दो तभी हम बारात लेकर आएंगे, नहीं तो शादी नहीं करेंगे. हमने उनसे रिक्वेस्ट की कि हम आपको बाइक दे रहे हैं. साथ में और दहेज भी दे रहे हैं. इसके पहले भी हम आपको 5 लाख दे चुके हैं. लेकिन वे शादी के लिए तैयार नहीं हुए.

लव अफेयर का शक

लड़की के पिता का आरोप है कि शिवम किसी और लड़की से भी फोन पर बात करता था. उन्होंने शक जताया कि शायद इसी कारण वो भाग गया. लेकिन इससे छात्रा की जिंदगी को बर्बाद हो ही गई.लड़की के पिता की तहरीर पर हनुमंत विहार थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. पुलिस का कहना है कि हम दोनों ही मामलों की जांच कर रहे हैं. लड़के वालों की रिपोर्ट और लड़की वालों की रिपोर्ट, दोनों पर कार्रवाई की जा रही है.

Related Articles

Back to top button