ब्रेकिंग
पंजाब में राहत कार्य जोरो पर: पिछले 24 घंटों में 4711 बाढ़ पीड़ित सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाए गए पंजाब में आपदा के बीच सेवा की मिसाल: आम आदमी पार्टी यूथ और महिला विंग बाढ़ राहत में सबसे आगे, मुश्कि... कृषि मंत्री ने मुख्य कृषि अफ़सरों के साथ वीडियो कान्फ़्रेंस के द्वारा बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति का ... जीएसटी दर तार्किकरण के तहत राज्यों की वित्तीय स्थिरता के लिए मजबूत मुआवजा ढांचा तैयार किया जाए – हरप... मुख्यमंत्री की ओर से पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए उच्... बाढ़ के बीच ‘आप’ विधायक ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप आदर-सम्मान से सुरक्षित पहुंचाया, सीएम,... दरभंगा में PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, कांग्रेस से है जुड़ा देश के लिए सिर कटा देंगे, लेकिन सत्ता के लिए समझौता नहीं करेंगे- केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना PM मोदी पर टिप्पणी कांग्रेस-RJD की निंदनीय हरकत, राहुल गांधी माफी मांगे- भजनलाल शर्मा जम्मू में कुदरत का त्राहिमाम: बारिश से मची तबाही में 45 की मौत, उजड़े सैकड़ों आशियाने… स्कूल-कॉलेज ब...
मध्यप्रदेश

आने वाले दिनों में तापमान 42 से 43 डिग्री तक आ सकता है, रहें सावधान

 जबलपुर। तापमान में लगातार कमी आ रही है । दो दिन पूर्व यह 39 डिग्री सेल्सियस रहा ताे वहीं गुरुवार को यह 37 डिग्री पर आकर थम गया। अभी तक तापमान में कमी दर्ज की गई है, बावजूद इसके गर्मी का अहसास कम नहीं हुआ है। तेज और गर्म हवाओं ने गर्मी की मौजूदगी बरकरार रखी है।

आने वाले दिनों में तापमान 42 से 43 डिग्री तक आ सकता है

 

मौसम विज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान 42 से 43 डिग्री तक आ सकता है। इसके साथ ही संभावना जताई गई है कि तेज गर्मी के साथ हीट वेव, बारिश और ओले का दौर भी जारी रहेगा। गुरुवार को जबलपुर का अधिकतम तापमान 37. 7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि पिछले साल अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया।

तापमान में गर्मी आने के बाद भी सुबह से ही बढ़े हुए तापमान का असर दिखाई दे रहा था। दोपहर तक धूप की तपन बढ़ने से सड़के सूनसान हो गईं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मई महीने में भी वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होंगे। इस वजह से तीसरे और चौथे सप्ताह में ओले-बारिश का दौर भी बन सकता है। मई के पहले सप्ताह में मौसम का मिला-जुला असर रहेगा। 1 से 4 मई तक तेज गर्मी पड़ेगी। फिर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो रहा है। इसका असर एक-दो दिन बाद देखने को मिल सकता है। 10 मई तक पारे में उतार-चढ़ाव रहेगा, लेकिन इसके बाद भीषण गर्मी पड़ेगी।

Related Articles

Back to top button