ब्रेकिंग
गांव की महिला को प्रेग्नेंसी से गंभीर खतरा, प्रोटोकॉल छोड़ हाल जानने पहुंचे सागर कलेक्टर फिल्मी स्टाइल में रुकी वैन, पति ने किया पत्नी और बच्चों को किडनैप, CCTV में कैद वारदात बुरहानपुर में ट्रासंफॉर्मर चोरों से त्रस्त किसान पहुंचे पुलिस के पास तो मिली अजीब सलाह बिना अनुमति हॉस्टल निर्माण पर 2 विभागों में तू-तू मैं-मैं, जीवाजी विश्वविद्यालय को 100 करोड़ का झटका... टायर फटते ही भड़की आग, चिल्लाता रहा ट्रक ड्राइवर, अंत में जलती बस के आगे ट्रक लेकर कूदा सोनचिरैया अभ्यारण्य में लकड़ी माफियाओं की घुसपैठ, तस्करों से वन विभाग की मुठभेड़ मकर संक्रांति पर यहां भगवान खुद उड़ाते हैं पतंग, अद्भुत है बुरहानपुर के इस मंदिर की मान्यता बागेश्वर धाम पहुंचे रशियंस, साधु जी सीता राम के लगाए जयकारे, मकर संक्रांति से पहले लिया बाबा का आशीर... भोपाल में दूषित पानी को लेकर 'जल सुनवाई', बीमारियों के सबूत लेकर पहुंचे लोग वर्दी का अहंकार! गोरखपुर में फॉरेस्ट गार्ड ने किसान को सड़क पर जानवरों की तरह पीटा, वीडियो वायरल होत...
मध्यप्रदेश

हिल स्टेशन पर परिवार ने की दारू पार्टी, पति-पत्नी की मौत, बेसुध हालत में मिले दो बेटे

पिपरिया हिल स्टेशन पचमढ़ी में अत्यधिक शराब पीने से शुक्रवार रात को पति-पत्नी की मौत हो गई। दोनों के शव अलग-अलग स्थान पर मिले हैं। वही दंपति के दो बेटे अत्यधिक शराब पीने से बेसुध हैं। शनिवार सुबह पुलिस ने कार्रवाई के बाद दोनों पति-पत्नी का अंतिम संस्कार कराया। इस मामले में पचमढ़ी थाना प्रभारी उमाशंकर यादव ने बताया कि शुक्रवार रात को सूचना मिली थी कि होटल हाइलैंड के पास एक व्यक्ति बेसुध पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंच कर देखा तो रामलाल मृत अवस्था में पड़ा था।सूचना देने के लिए जब उसके धोबी घाट स्थित झोपड़े में पहुंचे तो उसकी पत्नी भी बेसुध थी। जांच करने पर वह भी मृत मिली। दोनों बेटों की खोजबीन की गई तो वह भी अत्यधिक शराब के सेवन के कारण होश में नहीं थे। जांच के लिए जब शराब विक्रेता से पूरे मामले की जानकारी ली गई तो पता चला कि शुक्रवार सुबह करीब 3000 की 54 से अधिक सफेद क्वार्टर उन्होंने खरीदी थी।

परिवार के सभी सदस्य सुबह से ही शराब पी रहे थे। प्राथमिक जांच में पति पत्नी की मौत का कारण अधिक शराब पीना बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मृतक रामलाल AEC सेंटर की टीथवाल कंपनी में कुक का काम करता था। जिसके दो लड़के जोसफ, जोयद सभी काफी शराब पीते थे। रामलाल को लगभग 20000 पेंशन मिलती थी जब पेंशन मिलती थी तब दोनों पति-पत्नी और दोनों लड़के सब मिलकर शराब पीते थे। हमेशा शराब के नशे में ही रहते थे। पैसे खत्म होने पर कबाड़ बिन कर अपना काम चलाते थे यहां वहां खाना खा लेते थे। शुक्रवार को पति-पत्नी और दोनों बेटों ने ज्यादा शराब पी ली थी जिसमें पति होटल हाइलैंड के पास और पत्नी झोपड़ी में मृत मिली। किसी प्रकार का कोई शक सबूत नहीं है। दोनों बेटे अभी भी शराब के नशे में हैं। सब धोबी घाट के पास झोपड़ी बनाकर रहते थे।

Related Articles

Back to top button