देश
SC की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंग की याचिका, कोर्ट ने कहा जमा करें कॉपी

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही की लाइव स्ट्र्रीमिंग को लेकर वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंग ने याचिका दायर की है। इस मामले में इंदिरा जयसिंग से सर्वोच्च न्यायालय के सेक्रेटरी जनरल को याचिका की एक कॉपी देने को कहा है। बता दें कि जयसिंग ने सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग को लागू करने को लेकर नियमों के निर्धारण के लिए उचित दिशा की मांग की है। जयसिंह ने सुप्रीम कोर्ट की प्रोसिडिंग की ‘लाइव स्ट्रीमिंग’ की मांग वाली अर्जी पर जल्द सुनवाई की मांग की थी।
उन्होंने अपनी अर्जी में यह भी कहा है कि 26 सितंबर, 2018 के आदेश के अनुसार महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग की मांग की है।