ब्रेकिंग
सीएम हेमंत सोरेन की याचिका झारखंड हाईकोर्ट में खारिज, ईडी के समन केस से जुड़ा है मामला मकर संक्रांति पतंग महोत्सव, दुर्ग में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत भव्य आयोजन रायगढ़ में ट्रांसपोटर्स की आर्थिक स्थिति डगमगाई, दो साल से पुल मरम्मत की मांग, आत्मदाह की दी चेतावनी महिला की संदिग्ध मौत का खुला राज, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार मनेंद्रगढ़ के रानी कुंडी धाम में मकर संक्रांति पर 3 दिवसीय पारंपरिक मेले का आयोजन, स्वास्थ्य मंत्री ... बुर्का और हेलमेट की सर्राफा दुकानों में NO ENTRY, लूटकांड के बाद सुरक्षा के लिए एसोसिएशन का फैसला बालोद के सियादेवी में पागल कुत्ते का आतंक, 4 साल के मासूम समेत 10 ग्रामीणों को काटा, अस्पताल में वैक... चूहे खा गए 8 करोड़ का धान, कहां होबे छत्तीसगढ़ के मुसवा, खोजने वाले को देंगे 11 रुपए का इनाम:अमित जो... लीथियम माइंस की नीलामी करने वाला पहला स्टेट बना छत्तीसगढ़, 17 हजार करोड़ खनिज राजस्व का लक्ष्य राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के आयोजन में शामिल हुए 5 लाख लोग, रायपुर के सुभाष स्टेडिय में हुआ भव्य आयो...
मध्यप्रदेश

आज बादल छाने और कहीं-कहीं बूंदाबांदी के आसार, तीन दिन रहेगा असर

मई के पहले सप्ताह में ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग की मानें तो एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है इसके असर से सोमवार और मंगलवार को हल्के बादल छा सकते हैं। जबलपुर सहित संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी के भी आसार है।

छह किमी की गति से चली पश्चिमी गर्म हवा

 

तेज धूप के बीच पांच से छह किमी की गति से चल रही पश्चिमी गर्म हवा लोगों को झुलसाने आमादा रही। सूरज की तल्खी और ‘ लू’ से लोग परेशान होते रहे। इससे बचने लोग टोपी, गमछा, चश्मा का सहारा लेते दिखे।

 

तीन दिन रहेगा असर

 

क्षेत्रीय मौसम विभाग विशेषज्ञों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ एक ट्रफ के रूप में निम्न और मध्य क्षोभमंडल की पछुआ पवनों के साथ उत्तर में सक्रिय है। इसके प्रभाव से छह और सात मई को पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में बादल छाने और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ वर्षा की संभावना है। जबलपुर सहित संभाग के जिलों में तीन दिनों तक इसका असर देखा जा सकेगा। इस दौरान तापमान में आंशिक रूप से गिरावट आने के आसार है।

फिलहाल पारा 40 के पार

 

बहरहाल तापमान 40 डिग्री के पार बना हुआ है। रविवार को अधिकतम तापमान 41.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं गत वर्ष की बात करें तो आज के दिन अधिकतम तापमान 33.8 और न्यूनतम 21.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

Related Articles

Back to top button