बैंक मैनेजर से लिफ्ट ली और उनके बैग से उड़ा दिए डेढ़ लाख रुपये

उज्जैन। बैंक मैनेजर से एक युवक ने बाइक पर लिफ्ट ले ली। इसके बाद उसकी पीठ पर टंगे बैग से डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए। बैंक पहुंचने के बाद मैनेजर को रुपये नदारद मिले, जिसके बाद उसने पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है। आरोपित ने रुपये निकालना कबूल कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि राहुल चौधरी निवासी संजय नगर आइएफएल गोल्ड बैंक में मैनेजर है। शनिवार सुबह वह बाइक से फ्रीगंज स्थित कार्यालय जा रहा था। रास्ते में उससे एक युवक ने लिफ्ट मांगी थी। राहुल ने उसे प्रजापति ढाबे के सामने से बाइक पर बैठाया था। बातचीत में युवक ने अपना नाम अशफाक मेव निवासी विराट नगर बताया था।
अशफाक ढांचा भवन के पास स्थित ज्ञानेश्वरी माता मंदिर के समीप उतर गया था। उसने राहुल से कहा कि मैं उद्योगपुरी में काम करता हूं। राहुल अपने कार्यालय पहुंचा तो वहां उसके बैग से डेढ़ लाख रुपये गायब मिले थे। बैग की चेन भी खुली हुई थी। जिस पर वह तत्काल विराट नगर में अशफाक के घर पहुंचा था।
जहां अशफाक ने रुपये चोरी करना कबूल कर लिया था। उसने बताया कि रुपये मां रजिया को दिए थे। राहुल को घर पर देख उसकी मां ने शोर मचा दिया। जिस पर लोग एकत्र हो गए थे। राहुल ने थाने पहुंचकर अशफाक के खिलाफ पुलिस को शिकायत की है।